
Lava Shark 2 4G Smartphone Launched (Image: Lava)
Lava Shark 2 4G Smartphone Launched: देशी स्मार्टफोन ब्रांड लावा ने भारतीय बाजार में अपना नया बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन लावा शार्क 2 4G लॉन्च कर दिया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। इस फोन को लावा ने खासकर उन यूजर्स के लिए पेश किया है जो अपने रोजमर्रा की जरुरत के लिए कम बजट में एक बैलेंस्ड स्मार्टफोन चाहते हैं। चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन की खासियत और फीचर्स स्पेसिफिकेशन के बारे में।
Lava Shark 2 4G को सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह नया फोन 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया गया है। इसकी कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। कलर्स की बात करें तो इसमें दो ऑप्शन एक्लिप्स ग्रे और औरोरा गोल्ड मिलते हैं।
इस नए फोन में 6.75-इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन पर वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दी गई है जिसमें फ्रंट कैमरा मौजूद है। डिस्प्ले की यह फ्रीक्वेंसी स्क्रॉलिंग और वीडियो व्यूइंग एक्सपीरियंस को स्मूथ बनाती है। फोन का डिजाइन कॉम्पैक्ट और हल्का है जिससे एक हाथ से इस्तेमाल करना बेहद आसान है।
कम्पनी ने Lava Shark 2 4G में 50MP का रियर कैमरा दिया है जो AI सपोर्ट के साथ आता है। लावा का कहना है कि कैमरा लो-लाइट कंडीशन में भी डिटेल्ड और वाइब्रेंट तस्वीरें लेने में सक्षम है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो बेसिक जरूरतों के लिहाज से ठीक-ठाक है।
इस समर्टफोन में UNISOC T7250 ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 4GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोSD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस एंड्राइड 15 पर रन करता है और कंपनी ने इसके लिए 1 बड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट और 2 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया है।
Lava Shark 2 4G में 5000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। जिसमें आसानी से सामन्य इस्तेमाल कर एक दिन का बैकअप मिल जाता है। यह फोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। लेकिन ग्राहकों को बॉक्स में 10W का चार्जर ही मिलेगा।
Lava Shark 2 4G में IP54 रेटिंग मिलती है जिसका मतलब है यह फोन धूल और हल्के पानी के छींटों से सुरक्षित रहेगा। फोन में डुअल 4G सिम सपोर्ट, ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग, और बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे Wi-Fi, Bluetooth और GPS मौजूद हैं।
Published on:
27 Oct 2025 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग

