12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा: 25 पैसे का इनामी हिस्ट्रीशीटर आदिल पुलिस मुठभेड़ में घायल, पैर में लगी गोली, फायरिंग से थर्राया इलाका

पुलिस पर फायरिंग करने वाले रेंज स्तर के टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर अपराधी आदिल मिर्जा को कोटा ग्रामीण पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया।

3 min read
Google source verification

कोटा

image

kamlesh sharma

Jan 11, 2026

फोटो पत्रिका

कोटा/मोड़क। पुलिस पर फायरिंग करने वाले रेंज स्तर के टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर अपराधी आदिल मिर्जा को कोटा ग्रामीण पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। मोड़क थाना क्षेत्र में हुई आमने-सामने की कार्रवाई में पुलिस की जवाबी फायरिंग में आदिल मिर्जा के बाएं पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। उसके साथ मौजूद तीन गुर्गे भी घायल हुए, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया।

कार्रवाई के दौरान गोलियों की गूंज से मोड़क कस्बे और आसपास के ग्रामीण इलाकों में हड़कंप मच गया। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इतने कुख्यात और हार्डकोर अपराधी पर कोटा ग्रामीण पुलिस ने सिर्फ 25 पैसे का प्रतीकात्मक इनाम घोषित कर रखा था। आदिल लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था, वह पुलिस टीमों पर फायरिंग जैसी गंभीर वारदातों को अंजाम देता रहा है।

कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि आदिल की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें बनाई थी। तकनीकी और साइबर सर्विलांस के जरिए उसकी लोकेशन लगातार ट्रेस की जा रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि आदिल अपने चार साथियों के साथ मोड़क थाना क्षेत्र में बाइपास स्थित रेलवेब्रिज के पास एक खेत में बने कमरे में छिपा हुआ है।

सूचना पर मोड़क और सांगोद थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने करीब 30 हथियारबंद जवानों के साथ सुबह करीब 11.30 बजे पूरे इलाके की घेराबंदी की। पुलिस को चारों ओर से आता देख आदिल ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली कांस्टेबल चमन सिंह के कान के बेहद पास से निकली, वह बाल-बाल बच गया। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में आदिल के बाएं पैर में गोली लगी, जिससे वह गिर पड़ा और मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ मौजूद अन्य आरोपी भागने की कोशिश में घायल हो गए। फायरिंग की आवाजें दूर-दूर तक सुनाई दीं। बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए, जिन्हें नियंत्रित करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

एफएसएल ने जुटाए सबूत

मुठभेड़ की सूचना पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। इसके बाद एफएसएल टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर सबूत जुटाए। घायल आदिल मिर्जा सहित उसके तीन साथियों को एंबुलेंस से रामगंजमंडी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एमबीएस अस्पताल के लिए रेफर किया गया। फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

पुलिस ने आदिल मिर्जा के साथ फैजल उर्फ टीपू, फय्यूम और अल्फेज खान (तीनों निवासी मोड़क) को गिरफ्तार किया है, जबकि शरीफ निवासी कोटा मौके से फरार हो गया।

दर्ज है पुलिस पर फायरिंग का मामला

आदिल मिर्जा सांगोद और कोटा शहर में पुलिस पर फायरिंग के कई मामलों में वांछित था। 9 जनवरी को सांगोद क्षेत्र में सूचना मिली थी कि वह अपने साथियों के साथ पार्टी कर रहा है। इस पर कोटा शहर पुलिस ने दबिश दी, लेकिन खुद को घिरा देखकर आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, इसके बावजूद आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घटना के बाद थाना सांगोद में आर्म्स एक्ट सहित बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर एफएसएल और तकनीकी टीम की मदद से जांच शुरू की। मोड़क में भी उसके खिलाफ पुलिस पर फायरिंग करने का मामला दर्ज किया है।

छोटी वारदातों के कारण रखा था 25 पैसे का इनाम

ग्रामीण एसपी ने बताया कि आदिल पर कोटा ग्रामीण पुलिस की ओर से केवल 25 पैसे का प्रतीकात्मक इनाम इसलिए घोषित किया गया था, क्योंकि शुरुआती दौर में उसका आपराधिक रिकॉर्ड सीमित स्तर का था। आदिल लंबे समय तक छोटी-मोटी वारदातों में संलिप्त रहा। इसलिए उस पर बड़ा इनाम घोषित नहीं किया गया।

आरोपियों से जब्त हथियार

-12 बोर देशी दो नाली कट्टा : 1
-देशी कट्टा : 3
-पिस्टल : 1
-मैगजीन : 3
-जिंदा कारतूस : 16
-चाकू : 1
-एंड्रॉयड मोबाइल : 3
-छोटा मोबाइल : 1
-डोंगल : 1
-बाइक व स्कूटी : 1-1

राजस्थान से जुड़ी हर ताज़ा खबर, सीधे आपके WhatsApp पर
जुड़ें अभी
 : https://bit.ly/4bg81fl


मकर संक्रांति