
फाइल फोटो- पत्रिका
कोटा। पान मसाले में केसर और इलायची होने के दावे को भ्रामक बताने वाले परिवाद पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और पान मसाला कंपनी मालिक को कोटा कंज्यूमर कोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है। मामले की अगली सुनवाई 27 नवंबर को होगी।
अधिवक्ता रिपुदमन सिंह के अनुसार अधिवक्ता इंद्रमोहन सिंह हनी ने कोटा जिला उपभोक्ता संरक्षण न्यायालय में पेश किए परिवाद में बताया कि राजश्री पान मसाला कंपनी मालिक व इसके ब्रांड एंबेसडर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की ओर से केसर युक्त इलायची और केसर युक्त पान मसाला के नाम पर भ्रामक विज्ञापन किया जा रहा है।
उन्होंने परिवाद में सवाल उठाया कि केसर का मूल्य करीब 4 लाख रुपए किलो है। जो 5 रुपए के पाउच में कैसे मिल सकता है? जनता को भ्रमित किया जा रहा है। ऐसे में युवा वर्ग पान मसाला खाने की ओर आकर्षित होकर कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहा है। उन्होंने भ्रामक विज्ञापन पर रोक लगाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि अभिनेता सलमान खान से अब तक मिले राष्ट्रीय अवॉर्ड वापस लिए जाने चाहिए, क्योंकि वे भ्रामक और स्वास्थ्य विरोधी उत्पादों का प्रचार कर रहे हैं। परिवाद पर आयोग ने बॉलीवुड स्टार सलमान खान और पान मसाला कंपनी को नोटिस जारी कर 27 नवंबर को जवाब-तलब किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स और नवीनतम जानकारियों से सामने आया है कि सलमान खान प्रति वर्ष 300 करोड़ रुपए विज्ञापनों से कमाते हैं। एक विज्ञापन के लिए ब्रांड एम्बेसडर के नाम पर वे 4 से 10 करोड़ रुपए की फीस लेते हैं।
Updated on:
05 Nov 2025 08:14 pm
Published on:
05 Nov 2025 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग

