Bhuvan Bam The Revolutionaries shooting narmada ghats (फोटो- सोशल मीडिया)
The Revolutionaries: नर्मदा के शांत, भव्य और प्राकृतिक सौंदर्य से लबालब घाट (Narmada Ghats) अब फिल्मी दुनिया का नया आकर्षण बनते जा रहे हैं। गुरुवार को खरगोन के कसरावद क्षेत्र के नावडाटांडी घाट पर वेब सीरीज 'द रिवोल्यूशनरीज' की शूटिंग हुई, जिसमें आसपास के गांव नावडाटौड़ी, सायता और बोथू के 20 से अधिक स्थानीय युवाओं ने ब्रिटिश सैनिकों की भूमिका निभाई।
सुबह 6 बजे से शुरू हुई शूटिंग दोपहर तक जारी रही। इस दौरान शालीवाहन शिव मंदिर परिसर और नर्मदा तट के मुय घाटों पर ऐतिहासिक दृश्यों को फिल्माया गया। घाटों पर फहराते ब्रिटिश झंडे, सैनिकों की पोशार्के, सिर पर साफे, हाथों में बंदूकें और नर्मदा की लहरों पर तैरती नावों का दृश्य ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो कोई ऐतिहासिक घटना जीवंत हो उठी हो। (MP News)
सहायक प्रोडक्शन प्रभारी सतीश पवार ने बताया कि वेब सीरीज का एक हिस्सा नर्मदा तट के सुंदर घाटों पर फिल्माया गया है। यह सीरीज भारत के युवा स्वतंत्रता सेनानियों के सशस्त्र संघर्ष पर केंद्रित है, जिन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ संगठित होकर विद्रोह किया और स्वतंत्रता की अलख जगाई।
सीरीज की कहानी प्रसिद्ध लेखक संजीव सान्याल (Sanjeev Sanyal) की चर्चित पुस्तक 'कांतिकारी : भारत ने कैसे स्वतंत्रता प्राप्त की इसकी दूसरी कहानी' (Revolutionaries: The Other Story of How India Won Its Freedom) से प्रेरित है। इस पुस्तक में उन अनसुने वीरों की कहानियां हैं, जिनका उल्लेख इतिहास की मुयधारा में कम हुआ। (MP News)
सीरीज निर्देशन प्रसिद्ध फिल्मकार निखिल आडवाणी (Nikhil Advani) कर रहे हैं। जिन्होंने बाटला हाउस (2019) और मुंबई डायरीज 26/11 (2021) से याति प्राप्त की है। वेब सीरीज में प्रमुख भूमिकाएं भुवन बाम (Bhuvan Bam), रोहित सराफ (Rohit Saraf), प्रतिभा रांटा, गुरफतेह पीरजादा और जेसन शाह निभा रहे हैं। इसका पहला लुक जुलाई 2025 में जारी किया गया था, जिसे दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने सराहा। वर्तमान में यह सीरीज पोस्ट-प्रोडक्शन चरण में है और 2026 में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने की संभावना है। मांडव व माकड़खेड़ा नर्मदा घाट पर इस भी शूटिंग प्रस्तावित है। (MP News)
Published on:
10 Oct 2025 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग