14 अगस्त 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Lok Sabha Elections 2024 : चुनाव समाप्त होते ही पुलिस की नाक नीचे हो रहे ये काम

आचार संहिता की पालना में ढिलाई नजर आने से रात भर सरकारी दुकान से बिकती है शराब

जोधपुर. लोकसभा चुनाव प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। आचार संहिता की पालना में ढिलाई नजर आने लगी है। रात 12 बजे तक शहर के बाजार व दुकानें बंद करवा दिए जाते हैं, लेकिन 11वीं पाल रोड के पास सरकारी शराब की दुकान रात भर ग्राहकों से गुलजार रहती है। चंद कदम दूर 12वीं रोड सर्कल पर रात्रि गश्त के दौरान पुलिस खड़ी रहती है। बुधवार रात 12.23 बजे दुकान का शटर तो नीचे था, लेकिन उसमें बने गोपनीय होल से शराब की खुलेआम बिक्री चल रही थी। रात 12.29 मिनट पर पुलिस वहां पहुंची, लेकिन पुलिस को कुछ नहीं मिला।

बंद शटर से सेल्समैन बोतलें देता, बाहर दूसरा ग्राहकों को देता

रात 12 बजे दुकान के आगे बोलेरो पिकअप खड़ी कर दी जाती है। फिर उसकी आड़ में शराब बेचना शुरू कर दिया जाता है। एक सेल्समैन बंद शटर के अंदर रहता है और दूसरा सेल्समैन बाहर तैनात रहता है। जो ग्राहकों से रुपए लेकर मनचाही ब्राण्ड की शराब का नाम लेकर आवाज लगाता है और फिर शटर में बने होल से शराब या बीयर बाहर आ जाती है।

पुलिस मौके पर पहुंची तो गायब हुआ सेल्समैन

देर रात शराब बेचने की शिकायत पर रात्रिगश्त कर रहे सहायक पुलिस आयुक्त अनिल कुमार व सरदारपुरा थाने से पुलिस मौके पर पहुंचे, लेकिन पुलिस को कुछ नजर नहीं आया। संभवत: पुलिस को आता देख सेल्समैन गायब हो गया था। हालांकि पुलिस का मानना है कि दुकान के आगे गाड़ी खड़ी कर रखी थी।

नट बस्ती के बाहर देर रात तक बिकती है शराब

दूसरी तरफ मसूरिया नट बस्ती के बाहर शराब की दुकान का शटर तो रात आठ बजते ही नीचे हो जाता है, लेकिन आस-पास कई मासूम बच्चे शराब बेचना शुरू कर देते हैं। पाल लिंक रोड से लेकर मसूरिया में बड़ले की टूटी तक जगह-जगह शराब खरीदने वाले खड़े मिलते हैं। रात्रिगश्त में पुलिस तैनात थी, लेकिन सिपाही बड़ले के नीचे वाहनों की ओट में बैठ जाते हैं। इसका फायदा उठाकर शराब दुकान के आस-पास खरीदारों की भीड़ लग गई। रात्रि गश्त अधिकारी को आता देख शराब खरीदार ही नहीं बेचने वाले भी गायब हो गए।

वीडियो बनाया था

हम देर रात मौके पर पहुंचे थे। शराब की दुकान के आगे एक गाड़ी खड़ी थी, लेकिन मौके पर कोई नहीं मिला। वीडियो भी बनाया था।
अनिल कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त (प्रतापनगर) जोधपुर

कार्रवाई की जाएगी

रात आठ बजते ही दुकानें बंद हो जाती हैं। फिर शराब नहीं बिकती है। यदि ऐसा कहीं हैं तो चेक करवाता हूं। कार्रवाई की जाएगी।
दलवीर सिंह ढड्डा, जिला आबकारी अधिकारी जोधपुर