राजस्थान से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। दरअसल जोधपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन में बम की सूचना से हड़कंप मच गया है। शनिवार को आरपीएफ कंट्रोल रूम में फोन के जरिए जोधपुर रेलवे स्टेशन में बम होने की सूचना दी गई थी। इस संबंध में पुलिस ने एक युवक को पकड़ भी लिया है।
बता दें कि बम की सूचना मिलने के बाद आरपीएफ, जीआरपी के साथ स्थानीय पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ते के साथ रेलवे स्टेशन की सघन तलाशी ली। मुख्य रेलवे स्टेशन के साथ ही राईका बाग और भगत की कोठी रेलवे स्टेशनों पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
जांच और तलाशी में किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। वहीं कंट्रोल रूप में फोन आने के बाद मोबाइल नंबर की लोकेशन निकाली गई, जो कि गुजरात के सूरत से मिली। शुरुआती जांच में पाया गया कि सूरत के एक युवक ने धमकी भरा कॉल करके दहशत फैलाई थी। इस संबंध में सूरत में एक युवक को पकड़ भी लिया गया है। हालांकि युवक का कहना है कि एक अज्ञात युवक ने फोन करने के लिए उसका मोबाइल लिया था।
यह वीडियो भी देखें
गौरतलब है कि बीते महीने भगत की कोठी और राईका बाग रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने का धमकी भरा ई-मेल मिला था। पुलिस ने राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) व सीआइडी के साथ दोनों रेलवे स्टेशन की सघन तलाशी ली थी, लेकिन कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली थी। दरअसल यह धमकी भरा मेल पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर को मिला था।
Published on:
28 Jun 2025 07:47 pm