21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jodhpur Accident: जैसलमेर हाईवे पर भीषण हादसा, बस-टैंकर में भिड़ंत, 4 की मौत, 24 घायल, 1 यात्री का पांव कटा

Jodhpur Bus-Tanker Accident: जोधपुर में जैसलमेर हाईवे पर मंगलवार शाम ट्रेलर और बस की जबरदस्त भिड़ंत में चार लोगों की मौत और दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए।

2 min read
Google source verification
Road accident, Road accident in Jodhpur, Bus-Tanker accident, Bus-Tanker accident in Jodhpur, Jaisalmer Highway bus-tanker accident, Jodhpur news, Rajasthan news, रोड एक्सीडेंट, रोड एक्सीडेंट इन जोधपुर, बस-टैंकर एक्सीडेंट, बस-टैंकर एक्सीडेंट इन जोधपुर, जैसलमेर हाईवे बस-टैंकर एक्सीडेंट, जोधपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहन। फोटो- पत्रिका

जोधपुर। राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र के जैसलमेर हाईवे पर मूलानाडा रॉयल्टी नाके के पास मंगलवार शाम ट्रेलर और बस की भिड़ंत में बस में सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 घायल हुए। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे में बाइक सवार एक युवक का पैर कट गया।

कुल 47 यात्री सवार

सहायक पुलिस आयुक्त (प्रतापनगर) रविन्द्र बोथरा ने बताया कि गुजरात के अरावली और साबरकांठा के जातरुओं से भरी एक निजी बस रामदेवरा में बाबा रामदेव मंदिर के दर्शन करके लौट रही थी। बस में महिलाओं और बच्चों सहित कुल 47 यात्री सवार थे। शाम करीब साढ़े चार बजे बस मूलानाडा रॉयल्टी नाके के पास पहुंची, तभी सामने से जिप्सम से भरा ट्रेलर तेज रफ्तार से आया और एक मोटरसाइकिल को चपेट में लेने के बाद बस से भिड़ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और यात्री बस में फंस गए।

28 हताहतों को मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा

हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी गई। काफी मशक्कत के बाद घायलों को बस से निकाला गया। इसके बाद एम्बुलेंस से 28 हताहतों को मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में जांच के बाद साबरकांठा निवासी रावल वीनू (50) पुत्र चिमन, तालूकांठा निवासी सुरेश (36) पुत्र लाला, अरावली के मोडासा निवासी जयेश और वीनू को मृत घोषित किया गया।

संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह, पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश, जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल और आईएएस अधिकारी प्रीतम सिंह अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति जानी। अधिकारियों ने उपचार की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए। वहीं डीसीपी (पश्चिम) विनीत कुमार बंसल सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया।

घायलों की सूची

अरावली निवासी रोहन (6) पुत्र महेंद्र, उसका भाई पवन (4) और बहन पलक (5), सीता (30) पत्नी दीपक, सुमन (41) पत्नी वीनू, मणी बहन (64) पत्नी प्रताप, पेमल (44) पत्नी कमू, कोकीला (60) पत्नी महेंद्र, कोकीला (58) पत्नी घोघा, साबरकांठा निवासी धीरू (45) पत्नी लाला, हीरल (25) पत्नी धीरू, अरावली निवासी महेंदी हसन (36) पुत्र हंशाद, मुकेश (30) पुत्र बदुरा, परेश (34) पुत्र नरसी, कान्हा (62) पुत्र रेखा, महेंद्र (40) पुत्र अमरा, रामा (52) पुत्र कारो, जोधा (60) पुत्र गामा, जयंती (6) पुत्र गामा और रमण पुत्र लवजी घायल हो गए।

वहीं हादसे में मोटरसाइकिल सवार सरदारपुरा निवासी सरकारी शिक्षक प्रवीण मंगल प्रजापत भी चपेट में आ गए। उनका पांव कट गया। जिन्हें एम्स ले जाया गया। वो भाटेलाई पुरोहितान गांव की राजकीय माध्यमिक विद्यालय में द्वितीय ग्रेड शिक्षक हैं और स्कूल की छुट्टी होने के बाद बाइक पर जोधपुर लौट रहे थे।

राजस्थान से जुड़ी हर ताज़ा खबर, सीधे आपके WhatsApp पर
जुड़ें अभी : https://bit.ly/4bg81fl