
हादसास्थल और इनसेट में मृतक अक्षय का फाइल फोटो: पत्रिका
3 Friends died Together: तीन दोस्तों की एक साथ मौत ने पूरे चिड़ावा कस्बे को गमगीन कर दिया। जो कल तक साथ बैठकर हंस रहे थे, आज तस्वीरों में नजर आ रहे हैं। हर आंख नम, हर गली में सन्नाटा पसरा है।
फलौदी-जोधपुर क्षेत्र के चाडी-चौतीणा-श्रीलक्ष्मणनगर से गुजर रहे भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में चिड़ावा के वार्ड 10 चौधरी कॉलोनी निवासी रोहित पुत्र राधेश्याम नायक, लोहिया स्कूल के पास निवासी अक्षय स्वामी पुत्र मामराज, तथा घरड़ाना कलां निवासी अमित पुत्र राजेंद्र राव की दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं चौधरी कॉलोनी निवासी शुभम पुत्र ओमप्रकाश और लोयल निवासी अंकित पुत्र कुरड़ाराम घायल हुए हैं। शुभम की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे की खबर मिलते ही चिड़ावा में मातम छा गया। देर रात तक परिजन जोधपुर और ओसियां अस्पतालों में अपने लालों की अंतिम झलक पाने पहुंचे।
जोधपुर में हादसे के शिकार हुए तीनों युवकों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। मिलनसार और मददगार स्वभाव के कारण ये तीनों युवक अपने साथियों में काफी लोकप्रिय थे। तीनों ही ट्रेवल एजेंसियों में काम करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। घरों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत नहीं थी। कस्बे निवासी मुकेश पूनियां ने बताया कि रोहित के पिता राधेश्याम चिड़ावा में ऑटो चलाते हैं जबकि अमित के पिता घरेलू कामकाज से परिवार का गुजर-बसर करते हैं।
हादसे में जान गंवाने वाले अक्षय स्वामी की शादी 8 महीने पहले ही हुई थी। इसी साल में कुछ माह पहले ही उसके पिता का भी निधन हो गया था। घर की पूरी जिम्मेदारी अक्षय के कंधों पर थी। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक रोहित नायक और अमित राव घर में इकलौते बेटे थे। रोहित की शादी हो चुकी। उसके एक बेटा और एक बेटी है।
सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे गए। अक्षय का चिड़ावा में और अमित का घरड़ाना में अंतिम संस्कार किया गया। रोहित के पोस्टमार्टम में देरी होने से देर शाम तक अंतिम संस्कार नहीं हो सका था।
Published on:
04 Nov 2025 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग

