Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhunjhunu: बरातियों की पलटी कार, 2 युवकों की दर्दनाक मौत, निकाह में शामिल होने के लिए 20 दिन पहले ही विदेश से आया था मृतक

2 Youth Died In Rajasthan Road Accident: झुंझुनूं में बरात लौटते समय कार पलटने से 2 युवकों की मौत हो गई और 5 घायल हो गए। मृतक वासिद और फजल अविवाहित थे फजल हाल ही में विदेश से आया था। हादसे ने निकाह की खुशियों को दुख में बदल दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

हादसे में पलटी कार और मृतकों के फाइल फोटो: पत्रिका

Car Overturned In Rajasthan: मंडावा-झुंझुनूं सड़क मार्ग पर शनिवार देर रात को गांव तेतरा बस स्टेंड के अचानक कार पलटने से उसमें सवार 2 युवकों की मौत हो गई। जबकि 5 युवक घायल हो गए। मंडावा थानाधिकारी रामनिवास ने बताया कि झुंझुनूं बरात गई थी।

बरात वापस मंडावा आ रही थी। वापस आते समय बारात की कार गांव तेतरा के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस सड़क हादसे में मंडावा के वार्ड 13 निवासी वासिद( 24 ) पुत्र नबाब सब्ज़ीफ़रोश की गाड़ी के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई।

गंभीर घायल मंडावा निवासी फजल, असरफ , रेहान , हारून और अभिषेक व चालक साजिद घायल हो गए। जिनको बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में भर्ती करवाया गया। गंभीर घायल फजल( 25) पुत्र अकबर हुसैन वार्ड 11 निवासी मंडावा की जयपुर ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।

इस संबंध में मंडावा निवासी मुस्ताक अली पुत्र उम्मेद अली ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। मृतक वाहिद व फजल का झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच एएसआई मुलायम सिंह को दी गई है।

एक बीस दिन पहले आया था विदेश से

मृतक फजल अविवाहित था। वह बीकानेर में एक फाइनेंस कंपनी में फील्ड मैनेजर के पद पर कार्यरत था। इसी तरह मृतक वासिद भी अविवाहित था। वह विदेश में काम करता था। करीब बीस दिन पहले ही आया था। मृतक फजल नगरपालिका के वाइस चेयरमैन नवाब खत्री के परिवार में भतीजा था। इधर दो की मौत के बाद निकाह की खुशियों में खलल पड़ गया।


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग