Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पान सिंह तोमर की पोती ने जेई  पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- गलत तरीके से छूने की कोशिश कर रहा था

Paan Singh Tomar Granddaughter: चंबल के पान सिंह तोमर की पोती सपना तोमर का बिजली मीटर विवाद में वीडियो वायरल हुआ, उन्होंने JE पर अभद्रता और गलत छूने का आरोप लगाते हुए आत्मरक्षा में हाथापाई की।

2 min read
Paan Singh Tomar

पान सिंह तोमर की पोती सपना तोमर

Paan Singh Tomar Granddaughter Sapna: बिजली मीटर बदलने को लेकर हुए विवाद का एक मामला चर्चा में है। चंबल के पूर्व बागी पान सिंह तोमर की पोती सपना तोमर का एक वीडियो वायरल हुआ। इसके आधार पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता के साथ हाथापाई की। वहीं सपना ने अपना पक्ष स्पष्ट करते हुए कहा है कि उनके साथ अभद्रता हुई थी और उन्होंने सिर्फ उसका विरोध किया था।

सपना ने क्या कहा ? 

पान सिंह तोमर की पोती सपना तोमर ने कहा, " जेई (जूनियर इंजीनियर) वैभव रावत ने हमारे साथ अभद्र व्‍यवहार किया। वह गलत तरीके से छूने की कोशिश कर रहा था। हमने यह सब अपने बचाव में किया है। इससे मेरे पूरे परिवार की छवि खराब करने की कोशिश की गई। यह बिलकुल भी सही नहीं है।"

उन्‍होंने कहा, " इस विवाद के बाद पुलिस ने थाने भी गई, लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी गई। मेरे बाद जेई और एसडीओ आए और उनकी रिपोर्ट लिख ली गई। मुझे मेडिकल के लिए भेज दिया गया। तीन दिन बीत जाने के बाद भी बबीना थाने की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस घर पर आकर परेशान कर रही है। मेरे पूरे हाथ में सूजन है,कोई भी काम करने में मुझे परेशानी हो रही है। जेई वैभव रावत की बदतमीजी की वजह से यह सब हुआ है। जेई की बात पुलिस वाले मान रहे हैं।"

क्या है पूरा मामला ? 

सपना ने बताया, " ये घटना 4 जून 2025 की है। उस दिन बिजली विभाग वाले अंदर घुसे, बिजली का कनेक्शन काट दिया और मीटर बदलने लगे, दादी ने जब आवाज सुनी तो बाहर आई। पूछताछ करने पर बदतमीजी से बोले तुम अंदर जाओ। यह बात हमारे किराएदार ने सुनी और नीचे आकर के देखने के लिए कहा। हमने देखा कि हमारा मीटर चेंज हो रहा है, इस पर पूछा कि आपने किसी से परमिशन ली क्या?"

तोमर के मुताबिक उनके इस सवाल पर रावत ने कहा, " हमें किसी की परमिशन की जरूरत नहीं है, हमें ऊपर से परमिशन है। उनके ऐसा कहने पर मैंने बोला कि हमारे घर में प्रधानमंत्री योजना के तहत सोलर पैनल लगे हैं यही मीटर लगेगा। मैंने कहा कि एक काम करिए हमारे घर में कोई पुरुष नहीं है आप तीन दिन बाद आइए जो करना है तब कर लीजिएगा। तो वह व्यक्ति नहीं माना और हमसे कहा कि जो यह मीटर लग रहे हैं उनके 5000 रुपये लगेंगे और आपको देने होंगे।"

बचाव में हाथापाई की: सपना 

सपना के अनुसार उन्होंने आग्रह किया कि चूंकि घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं है तो विभाग अपनी कार्रवाई तीन दिन बाद आकर पूरी करे। आरोप है कि इस पर सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी गई। सपना की मानें तो उन्होंने अपने बचाव में हाथापाई की।

यह भी पढ़ें: झांसी में बागी पान सिंह तोमर की पोती का कारनामा, जूनियर इंजीनियर पर थप्पड़ों की बरसात!

उन्होंने बताया, "मैंने उनको अपने पापा से बात करने के लिए कहा। इस पर बिजलीकर्मियों ने फोन पर बात करने से मना कर दिया। पहले पूरे घटनाक्रम का वीडियो रिकॉर्ड हो रहा था, लेकिन बाद में मेरी वीडियो बनाने लगे। मुझे यह चीज सही नहीं लगी। इस दौरान जेई वैभव रावत ने मुझे गलत तरीके से छुआ, यह मुझे अच्‍छा नहीं लगा। मैंने मोबाइल से रिकॉर्डिंग को हाथ मारा, उसके बाद गुत्थमगुत्थी शुरू हो गई। उसने मेरा हाथ पकड़ा और मेरी उंगली को मोड़ दिया, मुझे बहुत ज्यादा दर्द हुआ, इस पर मैंने अपने बचाव में हाथ उठाया।"