Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर भद्रा का साया, जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त?

Raksha Bandhan Shubh Mahurat : 19 अगस्त को सुबह श्रवण नक्षत्र के बाद धनिष्ठा नक्षत्र लगने के कारण यह राज पंचक होगा और इसे अशुभ नहीं माना जाता है। भद्रा काल में उपाकर्म किया जा सकता है।

2 min read
Google source verification

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त श्रावण पूर्णिमा सोमवार को मनाया जाएगा। इस बार भद्रा का साया तो रहेगा लेकिन दोपहर 1.31 बजे बाद से दिनभर राखी बांधी जा सकेगी।

ज्योतिषाचार्य पंडित चेतन दाधीच ने बताया कि भद्रा का वास पाताल लोक में होने से यह अशुभ नहीं होता है। इस दिन से पंचक भी लग रहा है। 19 अगस्त को सुबह श्रवण नक्षत्र के बाद धनिष्ठा नक्षत्र लगने के कारण यह राज पंचक होगा और इसे अशुभ नहीं माना जाता है। भद्रा काल में उपाकर्म किया जा सकता है। इस पर रोक नहीं रहती। इस दिन ऋग्वेदी, यजुर्वेदी ब्राह्राण उपाकर्म करेंगे। दोपहर 1 बजे तक भद्रा का प्रभाव रहेगा। इस दिन श्रवण नक्षत्र, पूर्णिमा और सोमवार होने से सर्वार्थ सिद्वि योग भी बन रहा है। साथ ही व्रत की पूर्णिमा भी इसी दिन रहेगी।

यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2023: 700 साल बाद रक्षाबंधन पर पंच महायोग, भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

पूरे दिन सर्वार्थ सिद्वि व शोभन योग
इस दिन सर्वार्थ सिद्वि योग एवं शोभन योग भी रहेंगे। यह योग भद्रा काल में होने से अधिक प्रभावी नहीं रहेंगे। सर्वार्थ सिद्वि सुबह 5:53 से 8:10 बजे तक रहेगा। रवि योग सुबह 5:53 से 8:10 बजे तक रहेगा। राखी बांधने के लिए दोपहर 2.06 से रात 8.09 बजे तक सर्वश्रेष्ठ समय रहेगा। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक रक्षाबंधन के दिन श्रवण नक्षत्र, पूर्णिमा और सोमवार होने से सर्वार्थ सिद्वि योग भी बन रहा है। साथ ही व्रत की पूर्णिमा भी इसी दिन की महत्ता और बढ़ाएगी।

यह भी पढ़ें : Good News: जयपुर का पहला चौराहा कल हो जाएगा सिग्नल फ्री, आयुक्त मंजू राजपाल ने दिए निर्देश

बच्चों को भाएगी मैग्नेटिक राखी
प्रदेश में बच्चों के लिए टॉयज राखी, सुपर हीरो, कार्टून कैरेक्टर म्यूजिकल व लाइट वाली राखी के साथ-साथ मैग्नेटिक राखी खास तौर से लाई गई हैं। इसके साथ ही स्टडी मैटेरियल जैसे रबर, पैंसिल, शॉपनर व स्केल वाली राखी भी बच्चों के लिए खास तौर से बनाई गई है जो कि बच्चों को बहुत पसंद आएगी।


बड़ी खबरें

View All

झालावाड़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग