
स्वर्णनगरी में मौसम के रंग बदलने का सिलसिला जारी है। रविवार को दोपहर में तेज धूप के चलते लोगों को गर्मी का शिद्दत से पुन: अहसास हुआ और तापमान की उच्चता के चलते जैसलमेर राजस्थान भर में सबसे गर्म शहर बना। दूसरे नम्बर पर पड़ोसी बाड़मेर रहा।
मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 36.1 और न्यूनतम 19.7 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया। यह एक दिन पहले शनिवार को क्रमश: 34.6 व 18.7 डिग्री रहा था। इस तरह से दिन में 1.5 और रात में 1 डिग्री पारा चढ़ गया। रविवार को सूर्योदय से पहले गुलाबी सर्दी जैसा वातावरण था लेकिन धूप के खिलने से पूरा मंजर बदल गया। दोपहर और अपराह्न के समय तो आकाश पूरी तरह से साफ था और धूप की तपिश से लोगों को गर्मी ने बुरी तरह से सताया। जैसलमेर भ्रमण पर आए लोग सिर पर छाते तान कर और सिर पर टोपी लगा कर घूमते दिखे। शाम के समय अवश्य माहौल बदला और गर्मी से निजात मिल गई।
Published on:
02 Nov 2025 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग

