
फाइल फोटो पत्रिका
Weather Update : मौसम विभाग ने आज 27 जनवरी को डबल अलर्ट जारी किया है। राजस्थान के 16 जिलों में तीन घंटे में बारिश, आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 4 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत सवाईमाधोपुर, करौली, बूंदी, सीकर जिले और आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश, आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। साथ ही इस दौरान तेज सतही हवा 30-40 KMPH चलने की संभावना है।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने अपनी भविष्यवाणी में राजस्थान के 12 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत जैसलमेर, बीकानेर, अलवर, नागौर, भरतपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, दौसा, टोंक, भीलवाड़ा, जयपुर, झालावाड़ जिले और आस-पास के क्षेत्र में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश, आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज हवा 20-30 KMPH की गति से चलने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया 28 और 29 जनवरी को प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाएगा। इसके साथ ही कई स्थानों पर सर्द हवाएं चलेंगी। पर 31 जनवरी से एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा। इसके असर से प्रदेश में 31 जनवरी और 1 फरवरी को प्रदेश में बादल छा सकते और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है।
पहाड़ों की बर्फबारी का असर जयपुर में देखने को मिला रहा है। मंगलवार को सुबह से तेज हवा चल रही है। ठंडी हवा ने सिरहन पैदा कर दी है। मौसम विभाग का सुबह 7 बजे तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वैसे जयपुर का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार आज आसमान पर बादल छाए रहेंगे, साथ ही बारिश की संभावना है। जयपुर में सोमवार सुबह‑सुबह गलता जी और आसपास के ऊंचाई वाले इलाकों में वाहनों, घरों और पेड़ों पर बर्फ की पतली परत जमी देखी गई।
राजस्थान से जुड़ी हर ताज़ा खबर, सीधे आपके WhatsApp पर
जुड़ें अभी : https://bit.ly/4bg81fl
Updated on:
27 Jan 2026 11:24 am
Published on:
27 Jan 2026 07:26 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
