3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rain Alert: राजस्थान में फिर रफ्तार पकड़ेगा मानसून, आज 9 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम

Rajasthan Weather Update Today: राजस्थान के कुछ भागों में आज से एक ​बार फिर बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 9 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

Rajasthan-weather-update-2
Play video
राजस्थान में बारिश। फोटो: पत्रिका

Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान के कुछ भागों में आज से एक ​बार फिर बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। हाड़ौती अंचल में शनिवार को झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 9 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अगर अगले तीन दिन की बात करें तो प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

हाड़ौती अंचल में शनिवार को मौसम सुहावना रहा और कोटा सहित कई जगह बारिश हुई। इसके अलावा श्रीगंगानगर, चूरू सहित कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। कोटा जिले के मंडाना, अरण्डखेड़ा, कुंदनपुर और दीगोद क्षेत्रों में भी बारिश दर्ज की गई। बारां जिले में हल्की फुहारें पड़ीं। बूंदी जिले में दिनभर मौसम साफ रहा, हालांकि बादलों की आवाजाही बनी रही। झालावाड़ जिले में बादल छाए रहे। वहीं, बीकानेर के नोखा में बारिश के बाद दो मकान जमींदोज हो गए।

बारां के छीपाबड़ौद में हुई सबसे ज्यादा बारिश

पिछले 24 घंटे की बात करें तो बारां जिले के छीपाबड़ौद में 24 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, श्रीगंगानगर के लालगढ़ में 14 मिमी, भीलवाड़ा के कोटड़ी में 10 मिमी, हनुमानगढ़ के फेफाना में 10 मिमी, कोटा में 9.6 मिमी, झुंझुनूं के मलसीसर व पिलानी में 6-6 मिमी और सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर में 6 मिमी बारिश दर्ज हुई।

नोखा में बारिश के बाद दो मकान जमींदोज

बारिश के बाद बीकानेर के नोखा में रोड़ा रोड पर गौतम मंदिर के पीछे बसी कॉलोनी में शुक्रवार देर रात तेज धमाके के साथ दो मकान जमीन में समा गए। इससे मकानों में रखा घरेलू सामान करीब 30 फीट गहरे गड्ढे में चला गया। गनीमत रही कि हादसे के समय मकान में कोई मौजूद नहीं था। जनहानि से बाल-बाल बच गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस जगह पहले बजरी की खदान थी। जिससे जमीन खोखली हो गई जो हादसे का कारण बनी।

आज इन जिलों में बारिश की चेतावनी

मौसम केंद्र जयपुर ने आज प्रदेश के 9 ​जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो आज अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर और सीकर में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है।

अगले 3 दिन इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

4 अगस्त: अलवर, भरतपुर, दौसा में भारी बारिश और धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर व टोंक में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।


5 अगस्त: अलवर, भरतपुर में भारी बारिश और दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है।


6 अगस्त: अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली और सवाईमाधोपुर में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है।

जानें मौसम विभाग ने क्या कहा?

मौसम केन्द्र के अनुुसार उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में 3 से 6 अगस्त के दौरान मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश व शेष भागों में कहीं कहीं हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है। इधर, शनिवार को राज्य में कुछ जगह हल्की से मध्यम बारिश हुई।