34 IPS अधिकारियों के तबादले (फोटो- पत्रिका)
Rajasthan IPS Transfer: जयपुर: भजनलाल सरकार ने गोवर्धन पूजा के अवकाश के दिन बुधवार को भारतीय पुलिस सेवा के 34 अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर पुलिस प्रशासन में बड़ा धमाका किया है। इसमें कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार, सड़क हादसों सहित अन्य प्रमुख मुद्दों पर ध्यान दिया गया है।
वहीं, कांग्रेस सरकार के समय से जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ के स्थान पर सचिन मित्तल को इस पद की जिम्मेदारी दी है। मौजूदा सरकार के पौने दो साल के कार्यकाल में पहली बार जयपुर कमिश्नर को बदला गया है।
इसके अलावा जयपुर महानिदेशक (स्पेशल ऑपरेशंस) का नया पद सृजित कर जिम्मेदारी आनंद श्रीवास्तव को सौंपी है। वहीं, कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, जेल व गृह रक्षा के महानिदेशकों को बदला गया है। भर्तियों में पेपरलीक और नकल के मामलों की जांच की जिम्मेदारी संभाल रहे एसओजी के मुखिया अब वीके सिंह के स्थान पर अतिरिक्त महानिदेशक विशाल बंसल होंगे। तबादला सूची में पांच पदों का अतिरिक्त चार्ज भी सौंपा गया है।
कार्मिक विभाग की ओर से बुधवार को तबादला आदेश जारी किया है। तबादला सूची में कम महत्व के पदों पर लगे अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, महत्वपूर्ण पदों को संभाल रहे अधिकारियों की जिम्मेदारी हल्की कर दी गई है।
कानून-व्यवस्था पर लगातार उठ रहे सवालों के बीच संजय कुमार अग्रवाल को महानिदेशक-कानून व्यवस्था का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं, भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसने के लिए गोविंद गुप्ता को महानिदेशक-भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जिम्मेदारी दी गई है।
सड़क हादसों को लेकर चर्चा का केंद्र बनी ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए अनिल पालीवाल को प्रशिक्षण एवं यातायात महानिदेशक, जेलों से अपराधिक गतिविधियों का संचालन रोकने के लिए अशोक कुमार राठौड़ को कारागार महानिदेशक पद का जिम्मा सौंपा गया है। अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन अब पुलिस की अपराध शाखा के स्थान पर उग्रवाद निरोधक दस्ते की कमान संभालेंगे। वहीं, लंबे समय बाद एसओजी और एटीएस को अलग-अलग किया गया है।
पुलिस अपराध शाखा की जिम्मेदारी दिनेश एमएन के स्थान पर डॉ. हवासिंह घुमरिया को दी गई है। वे अब तक एसडीआरएफ की कमान संभाल रहे थे। नए अपराधिक कानूनों को लेकर प्रदर्शनी के बाद अब पुलिस बेड़े को प्रशिक्षण का जिम्मा संजीव कुमार नर्जरी को सौंपा गया है, वे पुलिस अकादमी निदेशक पद पर लगाए गए हैं।
इस पद पर कार्यरत एस सैंगाथिर को पुलिस सतर्कता की जिम्मेदारी दी गई है। एचजी राघवेंद्र सुहासा को पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज और एपीओ चल रहे सत्येंद्र कुमार को आईजी एसीबी का जिम्मा दिया गया है।
कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, संजय कुमार अग्रवाल को डीजी-पुलिस हाउसिंग, अतिरिक्त महानिदेशक बीजू जॉर्ज जोसेफ को पुलिस पुनर्गठन व नियम, वीके सिंह को साइबर क्राइम व तकनीकी सेवाएं, महानिरीक्षक अजयपाल लांबा को रेलवे व साइबर क्राइम तथा उपमहानिरीक्षक अजय सिंह को इंटेलीजेंस-पुलिस मुख्यालय का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
Updated on:
22 Oct 2025 08:47 pm
Published on:
22 Oct 2025 07:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग