Rajasthan NSUI Protest: छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर मंगलवार को एनएसयूआई ने विरोध-प्रदर्शन किया।
शहीद स्मारक पर आयोजित सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट समेत पार्टी के विधायक और नेता पहुंचे।
सभा के बाद जैसे ही कार्यकर्ता और नेता सचिवालय की ओर बढ़े तो उन्हें पुलिस ने आगे निकलने से रोक दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हो गई।
विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और पानी की बौछार की। इसके दौरान सचिन पायलट वहीं रुके रहे।
पुलिस ने दो विधायकों मुकेश भाकर व वेदप्रकाश सोलंकी, एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ सहित 68 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।
इस मौके पर रोहित बोहरा, सतीश पूनियां, सुनील शर्मा, कुलदीप इंदौरी, कृष्णा यादव, विनोद डोसी आदि मौजूद रहे।
डीसीपी (साउथ) राजीव राज ने बताया कि 68 जनों को हिरासत में लिया गया। उन्हें 3 बसों में बैठाकर साउथ जिले के तीन थानों में ले जाकर छोड़ दिया गया।
प्रदर्शन के दौरान जाम की स्थिति रही। इस दौरान वरुण चौधरी व एक अन्य छात्र का मोबाइल चोरी हो गया।
प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर कार्यकर्ता पिछले लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं।
Published on:
06 Aug 2025 12:25 pm