जयपुर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि प्रदेश में तापमान बढ़ने के साथ ही बिजली की मांग बढ़ेगी, लेकिन राज्य सरकार इस मुद्दे पर विधानसभा में चर्चा ही नहीं कराना चाहती। जबकि अभी विधानसभा का सत्र चल रहा है और प्रतिपक्ष बिजली पर चर्चा की मांग कर रहा है। सरकार को पिछली बार के संकट को देखते हुए सदन में चर्चा कराकर सभी विधायकों के क्षेत्र के हालात जानने चाहिए। टीकाराम जूली के बयान पर पलटवार करते हुए ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष बिजली आपूर्ति को लेकर चिंता न दिखाएं।
जूली की ओर से शनिवार को जारी बयान में कहा गया है कि सरकार बहुमत की ताकत पर विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है। सरकार बिजली पर चर्चा नहीं करवा कर अपनी कमजोरी और विफलता को छिपाने के लिए सदन से भागने की तैयारी कर चुकी है। जबकि बिजली की कमी से किसान और घरेलू उपभोक्ताओं के साथ ही औद्योगिक उत्पादन पर भी असर पडे़गा।
ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष बिजली आपूर्ति को लेकर चिंता न दिखाएं। कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की बिजली उत्पादन व आपूर्ति क्षमता को अपनी अकर्मण्यता से बर्बाद कर दिया था। भाजपा सरकार ने इस बार रबी सीजन में बिजली की निर्बाध आपूर्ति की है, जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 2023 के सितम्बर माह में रबी सीजन की मांग को पूरा करने के लिए अन्य राज्यों से बिजली उधार ली थी। इसका खामियाजा बिजली उपभोक्ताओं को पिछले वर्ष गर्मी के सीजन में भुगतना पड़ा।
यह भी पढ़ें
Published on:
23 Mar 2025 09:28 am