Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rain Alert: तूफानी हवा के साथ भारी बारिश के लिए रहें तैयार, मौसम विभाग ने डबल अलर्ट किया जारी

मौसम विभाग ने नागौर, सीकर, भरतपुर, चूरू, झुंझुनूं जिलों और आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं एक-दो दौर भारी बारिश का आने की संभावना जताई है।

less than 1 minute read
Rain Alert
Play video

फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। सीकर जिले के श्रीमाधोपुर इलाके में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मूसलाधार बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया है। निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

मूसलाधार बारिश के बाद पांचावाली अंडरपास में तेजी से पानी जम हो गया। अंडरपास में शहर की ओर से बिजली विभाग की तरफ जा रही एक कार डूब गई। कार में मौजूद ड्राइवर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं मौसम विभाग ने आज 6 अक्टूबर को राज्य के अधिकांश भागों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज व कहीं-कहीं भारी बारिश की प्रबल संभावना जताई है।

यहां ऑरेंज अलर्ट जारी

इस बीच विभाग ने आगामी 2 घंटों के भीतर नागौर, सीकर, भरतपुर, चूरू, झुंझुनूं जिलों और आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं एक-दो दौर भारी बारिश का आने की संभावना जताई है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यह वीडियो भी देखें

वहीं जयपुर, अलवर, दौसा, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, बारां, कोटा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, करौली, जोधपुर, पाली, सवाईमाधोपुर, बाड़मेर में मेगगर्जन के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।