
जयपुर। सांगानेर क्षेत्र में ड्रेनेज लाइन के कार्य को मंजूरी मिल गई। सोमवार को जेडीसी सिद्धार्थ महाजन की अध्यक्षता में मंथन सभागार में पब्लिक वक्र्स कमेटी (पीडब्ल्यूसी) की बैठक में मुहर लगी। इस क्षेत्र मेें 248.00 करोड़ रुपए से ड्रेनेज लाइन बिछाने का काम होगा। बैठक में 287 करोड़ रुपए के विकास कार्य स्वीकृत किए गए। वैशाली नगर में चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए 3.19 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा जेडीए क्षेत्र में एचटी और एलटी लाइन की शिफ्ट करने और विकास कार्यों के लिए 13.43 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है।
ये काम भी होंगे
-सांगानेर क्षेत्र में वी.टी.रोड पर शिप्रा पथ से मध्यम मार्ग तक सडक़ और अन्य कार्यों पर करीब चार करोड़ रुपए खर्च होंगे।
-कालवाड़ रोड, खातीपुरा रोड, लोहामंडी रोड सहित अन्य प्रमुख मार्गों पर मीडियन, रेलिंग, माडॅयूलर आरसीसी सहित अन्य कार्यों पर करीब 6.54 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
-शहर के ट्रैफिक सिग्नल मेंटीनेंस कार्य के लिए 4.75 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
Published on:
19 Jan 2026 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
