
राजस्थान के सीएम भजनलाल। फोटो पत्रिका
Rajasthan Budget Announcement: जयपुर। राज्य सरकार ने बजट घोषणा को पूरा करते हुए मंत्रालयिक संवर्ग के विभिन्न पदों में वृद्धि कर कर्मचारियों के लिए पदोन्नति के नए अवसर खोले हैं। सरकार ने मंत्रालयिक संवर्ग के स्वीकृत पदों का पुनर्गठन करते हुए अधीनस्थ विभागों में बड़े स्तर पर पद वृद्धि की है, जिससे लंबे समय से पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।
वित्त(व्यय-2) विभाग की संयुक्त शासन सचिव डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि वित्त(व्यय) विभाग के शासन सचिव नवीन जैन द्वारा जारी आदेश के अनुसार संस्थापन अधिकारी एल-16, जीपी-6600 के वर्तमान पद 888 में 206 की वृद्धि कर 1094, प्रशासनिक अधिकारी एल-12, जीपी- 4800 के वर्तमान पद 2734 में 342 की वृ़द्धि कर 3076 पद कर दिए गए हैं।
इसी प्रकार अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी एल-11 जीपी 4200 के 6153 पदों में 683 की बढ़ोतरी कर 6836 किए गए हैं। इससे कनिष्ठ सहायक एल-5, वरिष्ठ सहायक एल-8, सहायक प्रशासनिक अधिकारी व इससे वरिष्ठ पदों पर कार्यरत कार्मिकों को समय पर पदोन्नति के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे।
Published on:
25 Oct 2025 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग

