नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि 10 सितम्बर को बोधघाट थाना में बहादुरगुड़ा पारा निवासी आसमन सिंह ठाकुर ने अपने बेटे रूपेश सिंह ठाकुर उम्र 19 वर्ष के बिना बताये घर से कहीं चले जाने की सूचना दिया। पुलिस ने गुम इंसान का मामला दर्ज कर युवक की पता साजी में जुटी हुई थी। इसी दौरान 14 सितंबर को पुलिस को पता चला कि लापता युवक रूपेश के मोटरसायकल केटीएम को उसके एक दोस्त ऋषित सिंग चला रहा हैं। पुलिस ने ऋषित सिंग पिता विनित सिंग उम्र 19 वर्ष निवासी मदन मोहन मालवीय वार्ड को थाने में लाकर पूछताछ किया जिसमें उसने बताया कि गत 8 सितम्बर की रात वह और मृतक रूपेश सिंह सनसिटी के पीछे बैठ कर शराब पी रहे थे। इसी बीच दोनों में पैसों की बात को लेकर विवाद शुरू हो गया जिसके बाद तैश में आकर आरोपी ने मृतक रूपेश सिंह के शर्ट से गला घोंटकर तथा शराब के बॉटल से मृतक के गले में वार करके हत्या कर दिया। आरोपी ने पकड़े जाने के भय से शव व शराब के बॉटल सहित मृतक के शर्ट को घटना स्थल के पास झाड़ियों में छिपा दिया और मृतक का मोटर सायकल एवं मोबाईल को अपने पास रख लिया। युवक द्वारा दोस्त की हत्या कबूल किये जाने पर पुलिस ने आज आरोपी की निशानदेही पर घटना स्थल से रूपेश सिंह का शव, शराब की बोतल, चप्पल, शर्ट बरामद कर मोबाईल तथा मोटर सायकल जप्त किया गया। आरोपी ऋषित सिंग को 302, 201 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
Published on:
15 Sept 2023 08:27 pm