Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैसे की लेनदेन में किया दोस्त का कत्ल

जगदलपुर कहते है पैसे का लालच और लेनदेन किसी भी रिश्ते का गला घोट सकता है इसका उदाहरण आज शहर के सनसिटी इलाके में देखने को मिला जब एक युवक का शव दलदल में अस्त व्यस्त हालत में मिला। बताया जा रहा है कि युवक की हत्या एक हफ्ता पूर्व 8 सितम्बर को उसके दोस्त ने रूपये पैसे की लेनदेन पर हुए विवाद के दौरान कर दी थी और उनका मोटरसायकिल और मोबाईल अपने पास रख लिया था। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
पैसे की लेनदेन में किया दोस्त का कत्ल

दोस्त ही निकला दोस्त का हत्यारा

नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि 10 सितम्बर को बोधघाट थाना में बहादुरगुड़ा पारा निवासी आसमन सिंह ठाकुर ने अपने बेटे रूपेश सिंह ठाकुर उम्र 19 वर्ष के बिना बताये घर से कहीं चले जाने की सूचना दिया। पुलिस ने गुम इंसान का मामला दर्ज कर युवक की पता साजी में जुटी हुई थी। इसी दौरान 14 सितंबर को पुलिस को पता चला कि लापता युवक रूपेश के मोटरसायकल केटीएम को उसके एक दोस्त ऋषित सिंग चला रहा हैं। पुलिस ने ऋषित सिंग पिता विनित सिंग उम्र 19 वर्ष निवासी मदन मोहन मालवीय वार्ड को थाने में लाकर पूछताछ किया जिसमें उसने बताया कि गत 8 सितम्बर की रात वह और मृतक रूपेश सिंह सनसिटी के पीछे बैठ कर शराब पी रहे थे। इसी बीच दोनों में पैसों की बात को लेकर विवाद शुरू हो गया जिसके बाद तैश में आकर आरोपी ने मृतक रूपेश सिंह के शर्ट से गला घोंटकर तथा शराब के बॉटल से मृतक के गले में वार करके हत्या कर दिया। आरोपी ने पकड़े जाने के भय से शव व शराब के बॉटल सहित मृतक के शर्ट को घटना स्थल के पास झाड़ियों में छिपा दिया और मृतक का मोटर सायकल एवं मोबाईल को अपने पास रख लिया। युवक द्वारा दोस्त की हत्या कबूल किये जाने पर पुलिस ने आज आरोपी की निशानदेही पर घटना स्थल से रूपेश सिंह का शव, शराब की बोतल, चप्पल, शर्ट बरामद कर मोबाईल तथा मोटर सायकल जप्त किया गया। आरोपी ऋषित सिंग को 302, 201 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।