जगदलपुर बिस्तर जिले के चित्रकोट वन परिक्षेत्र में इन दिनों तेदुए के आतंक से भयभीत ग्रामीण दिन रात जानमाल की सुरक्षा में लगे हुए हैं। तेंदुआ अब तक आठ मवेशियों का शिकार कर चुका है और अभी भी वह लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के बांझी डोंगरी व लामनागुड़ा के पहाडियों पर देखा जा रहा है। तेंदुए की आमद से दहशत में लोग सुरक्षा के लिए रतजगा भी कर रहे हैं। वन विभाग की मानें तो तेंदुए को पकड़ने के लिये पिंजरे लगा दिया गया है।
वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के बांझी डोंगरी (साडरा) और लामनागुड़ा सहित आसपास गांवों में तेंदुआ देखे जाने की सूचना है। तेंदुआ पिछले 3 माह में आसपास गांव के लगभग 8 मवेशियों का शिकार कर चुका है इससे इस इलाके के ग्रामीण दहशत में है। वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि ओर क्षेत्र में किसी भी तरह की जनहानि को रोकने के लिए टीम द्वारा इलाके के गांवों में मुनादी की जा रही है, इसके साथ ही जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
टीम रखे है लगातार नजरसाडरा के जंगल में तेंदुए की मौजूदगी होने की पुष्टि के बाद वन विभाग की एक टीम लगातार तेंदुआ पर नजर रख रही है। वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में तेंदुआ को सुरक्षित पकड़ने के लिए एक पिंजरा भी लगाया गया है। पिजरे में वन विभाग की टीम द्वारा तेंदुआ को लालच दिलाने के लिए बकरे और मुर्गे को चारे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। फिलहाल वन विभाग की टीम का कहना है कि तेंदुआ जल्द ही पिंजरे में कैद होगा।
वर्सन
पहाड़ी के आसपास न जाने की सलाह
ग्रामीणों को बांझी डोंगरी के पहाड़ी व उसके आसपास नहीं जाने की सलाह दी जा रही है। इलाके में पोस्टर लगाकर तथा मुनादी कर लोगों को सचेत किया जा हरा है। तेंदुए से बचने अपने मवेशियों को घर में सुरक्षित स्थल पर बांध कर रखने और बच्चों पर नजर रखने के लिये कहा जा रहा है। तेंदुए को पकड़ने विभाग द्वारा प्रयास जारी है।
प्रकाश ठाकुर, रेंजर वन परिक्षेत्र चित्रकोट
Published on:
29 Aug 2023 08:28 pm