इन दिनों साइबर अपराधी लोगों को सिम अपग्रेड के नाम पर ठगी करने की घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं। केवाईसी, सेक्सटॉर्शन, और बिजली बिल के नाम पर लोगों को ठगी करने के बाद 5जी को लेकर साइबर ठगों ने '5जी ठगी का नेटवर्क' लॉन्च कर दिया है। इस नेटवर्क के जरिए ये ठग अब मोबाइल उपभोक्ताओं लिंक के साथ को तरह तरह के मैसेज भेज कर लोगों को अपने जाल में फसाकर ठगी करने में लगे हैं।
4जी से 5जी नेटवर्क में अपग्रेड का मेसेज
5जी को लेकर लोगों में उत्साह को देखकर मोबाइल यूजर्स को साइबर ठगों ने मेसेज भेजने शुरू कर दिए हैं। इसमें 5G सिम अपग्रेड और नेटवर्क इशू का ऐसा मेसेज होता है। कुछ लोग इस जाल में फंसकर 4जी नेटवर्क को 5जी नेटवर्क में चेंज करने और प्रोसेसिंग के नाम पर लिंक पर जाकर अपना जमा पूंजी गवां रहे हैं।
ऐसे शुरू होता है ठगी का गेम
मोबाइल उपभोक्ता सायबर ठगों द्वारा भेजे गये लिंक को क्लिक भी कर रहे हैं कि यह ऑफिशियल मेसेज है। जैसे ही लिंक पर क्लिक करता है मोबाइल पर ओटीपी आता है और ओटीपी डालते हीे मोबाइल हैक हो जाता है। लिंक के जरिए साइबर अपराधी ना सिर्फ फोन को हैक करते हैं, बल्कि फोन का डेटा भी चोरी कर लेते हैं। इस तरह मोबाइल यूजर 4जी नेटवर्क से 5जी नेटवर्क में अपग्रेड करने के चक्कर में ठगी का शिकार हो रहे हैं।
पुलिस ने किया अपील जारी
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह 5जी में सिम अपग्रेड करने वाले फोन से सावधान रहे हैं और ठगी का शिकार होने से बचें।मैसेज के साथ आए लिंक के जरिए लोगों के फोन को हैक कर उनका डाटा चोरी कर रहे हैं। इतना ही नहीं ओटीपी भेज कर लोगों से जानकारी हासिल कर उनकी कड़ी मेहनत की बैंक खातों में जमा पूंजी निकालकर चूना लगा रहे हैं। साइबर ठग आए दिन ठगी के नए नए तरीके इजाद करने में लगे हैं। देश में 5जी मोबाइल सर्विस लॉन्च होते ही ठगों ने 5जी सर्विस का झांसा देकर लोगों को ठगने का काम शुरू कर दिया है।
कैसे बचें
1.अनजान मैसेज या लिंक आने पर सतर्क हो जाएं।
2. मेसेज लिंक को बिना सोचे समझे क्लिक ना करें।
3.5जी के लिए सिम अपग्रेड ऑफर में न आएं।
4. आईडी, पिन, पासवर्ड, सीवीवी कोड, ओटीपी, वीपीए जैसी जानकारियां न दें, न भरें।
5. 5जी के लिए सिम अपग्रेड ऑफर में न आएं।
वर्सन
मोबाइल उपभोक्ता 5जी से जुड़े किसी भी तरह की फेक मैसेज या फोन कॉल पर सावधानी बरतें। किसी भी तरह की ठगी होने की स्थिति में तुरंत साइबर सेल अथवा हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं।
Published on:
27 Aug 2023 05:58 pm