
शहर में बढ़ता जा रहा है नारियल पानी को पसंद करने वालों की संख्या
किडनी के लिए रामबाण है नारियल पानी
शरीर में किडनी सबसे महत्वपूर्ण अंग होता है । वर्तमान दौर में असंतलित खानपान से किडनी के सेहत पर असर पड़ता है। नारियल पानी किडनी को दुरूस्त रखन में काफी सहायक होता है। एक कप नारियल पानी में 600 मिलीग्राम पोटैशियम और 60 मिलीग्राम मैग्नीशियम मिलता है। यह पूरे दिन की डाइट का 16 प्रतिशत पोटैशियम होता है, जो किडनी और मांसपेशियों के लिए आवश्यक होता है।
चमकदार त्वचा के लिए पिएं नारियल पानी
नारियल पानी के सेवन से स्किन को हाइड्रेट रखने में काफी मदद मिलती है। यह मॉइस्चराइज करने में भी सहायक है। नारियल पानी न सिर्फ स्कीन ग्लो करती हैं, बल्कि यह बालों को भी हेल्दी रखता है। फिटनेस के लिए भी नारियल पानी पसंद करने वालों की संख्या खूब है। नारियल पानी के सेवन करने से शरीर से टॉक्सिन्स आसानी से बाहर निकल जाते हैं इसमें डाइयुरेटिक प्रॉपर्टी होती है, जो टॉक्सिक पदार्थ को बाहर निकालने में मददगार होती है.। यह शरीर के गंदगी को साफ करने में अहम भूमिका निभाती हैं।
पत्रिका एक्सपर्ट व्यू
नारियल पानी शरीर के लिये कई मायनों में फायदेमंद है। इसका सेवन प्रतिदिन करने से शरीर में एन्टीऑक्सीडेंट का निमार्ण होता है और शरीर को रोगों से लड़ने की ताकत मिलता है। कैंसर कारक पेय पदार्थों की अपेक्षा नारियल पानी शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक होता है।
Published on:
17 Sept 2023 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग

