
तीन से छह साल के बच्चे भी देते हैं किसी भी सवाल का बेबाकी से उत्तर
स्तर जिले के जगदलपुर ब्लाक के ग्राम पुसपाल का जहां के आंगनबाड़ी केन्द्र कमांक दो के बच्चे आज अच्छे कान्वेंट स्कूलों के बच्चों की तरह पढ़ाई में हो शियार हो चुके हैं। यहां वर्तमान में कुल 28 बच्चे जिनका उम्र तीन से छह वर्ष तक है लेकिन पढ़ाई में बड़े बड़ोें को मात दे सकते हैं।
बच्चों के जुबान पर देश के सभी प्रमुख ह स्तियों के नाम
यहां केे छोटे छोटे बच्चे इतने प्रतिभाशाली हैं कि इन्हें देश के सभी प्रमुख ह स्तियों जैसे राष्ट़पति, प्रधानमंत्री तथा राज्य के मुख्यमंत्री सहित अपने गांव के सरपंच तक का नाम याद हो चुका है। यहां पर पढ़ रहे बच्चे अपने माता पिता और आस पास के लोगों के नाम सहित गांव के सभी रास्तों और प्रमुख स्थानों के बारे में जानकारी रखते हैं। यही नहीं इन बच्चों को अंग्रेजी के अक्षरों व हिन्दी के वर्ममाला भी कंठस्थ है।इस आंगनबाड़ी केन्द्र में कार्यकर्ता व संचालिका के रूप में प्रेेमबती नाग पदस्थ हैं जिनके अथक मेहनत और प्रयास ही है जो यहां के बच्चे इस तरह अव्वल स्थान पर हैं।
Published on:
01 Apr 2023 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग

