Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Central GST raids : सेंचुरी डेवलपर ने किया बड़ा घालमेल, अब होगी ढाई करोड़ रुपए टैक्स की वसूली

जीएसटी रिटर्न की जांच में भी 10 लाख रुपए की गड़बड़ी मिली है। फिलहाल, टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है।

2 min read
Central GST raids

Central GST raids

Central GST raids : कॉलोनी डेवलपमेंट की राशि पर जीएसटी नहीं चुकाने पर सेंट्रल जीएसटी की एंटी इवेजन की टीम ने गुरुवार रात उखरी रोड बल्देवबाग में सेंचुरी डेवलपर के यहां छापे की कार्रवाई की। शुक्रवार सुबह तक चली जांच में ढाई करोड़ रुपए की जीएसटी की गड़बड़ी पकड़ी गई। यह राशि डेवलपर संदेश जैन से वसूली जाएगी। जीएसटी रिटर्न की जांच में भी 10 लाख रुपए की गड़बड़ी मिली है। फिलहाल, टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है।

Central GST raids : सेंट्रल जीएसटी का दो जगह छापा, जीएसटी रिटर्न में भी मिली 10 लाख रुपए की गड़बड़ी

Central GST raids : दस्तावेज जब्त

जानकारी के अनुसार टीम ने उखरी के अलावा नक्षत्र नगर करमेता में सेंचुरी डेवलपर के कार्यालय में कार्रवाई की। दो अलग-अलग टीमों ने कॉलोनी डेवलपमेंट से जुडे़ दस्तावेज जब्त कर जांच शुरू की। डेवलपर ने नक्षत्र नगर में चार कॉलोनियां विकसित की हैं। इसके लिए भूमिस्वामी से एग्रीमेंट भी किया गया है। डेवलपर विभिन्न भू-स्वामियों को भूमि विकास सेवाएं प्रदान कर रहा था। इन सेवाओं में भूमि को प्लॉट के रूप में बिक्री के लिए उपयुक्त बनाना शामिल है। इन सेवाओं को वर्क्स कॉन्ट्रैक्ट सेवाओं के रूप में वर्गीकृत किया गया है। इन पर जीएसटी लागू है। लेकिन, डेवलपर ने इसमें गड़बड़ी की है।

Central GST raids : नियमों के उल्लंघन के संकेत

एंटी इवेजन शाखा ने अलग-अलग जगह से डाटा जुटाया, तो गड़बड़ी सामने आई। जीएसटी नियमों के उल्लंघन के संकेत मिलने पर केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर के आयुक्त के साथ जांच दल ने छापे की कार्रवाई की। शुरुआती जांच में पता चला है कि डेवलपर ने भूमि के रूप में प्राप्त राशि पर जीएसटी का भुगतान नहीं किया। उक्त फर्म की तरफ से फाइल की गई जीएसटी रिटर्न में गड़बडी पाई गई।