
green corridor in indore for advocate abhijita rathore organ donation (फोटो- Patrika.com)
organ donation: इंदौर शहर में एक बार फिर मानवता और परोपकार की मिसाल कायम होने जा रही है। उज्जैन निवासी 38 वर्षीय एडवोकेट अभिजीता राठौर (advocate abhijita rathore) के अंगदान के लिए उनके परिजनों ने सहमति जताई है। अभिजीता राठौर का इलाज जुपिटर विशेष हॉस्पिटल इंदौर में चल रहा था। जहां डॉक्टरों ने संभावित ब्रेन डेथ की जानकारी परिवार को दी। परिजनों ने उनके अंगदान का निर्णय लिया। जिससे कई मरीजों को नई जिंदगी मिलने की उम्मीद है।
अंगदान की विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस सिलसिले में रविवार सुबह 11:30 बजे जुपिटर विशेष हॉस्पिटल से इंदौर का 65वां ग्रीन कॉरिडोर (Indore Green Corridor) बनाए जाने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, ऑर्गन एलोकेशन की अंतिम प्रक्रिया जारी होने के चलते ग्रीन कॉरिडोर के समय में बदलाव भी संभव है।मुस्कान ग्रुप के जीतू बगानी और संदीपन आर्य ने बताया इस पूरे समन्वय में सोटो मध्य प्रदेश, हॉस्पिटल प्रबंधन और मुस्कान ग्रुप पारमार्थिक ट्रस्ट, इंदौर की टीम सक्रिय भूमिका निभा रही है। (mp news)
Updated on:
02 Nov 2025 03:11 pm
Published on:
02 Nov 2025 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग

