Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज टाउन के पंचायत समिति कार्यालय में कुछ देर बाद निकलेगी लॉटरी, जिला मुख्यालय पर 490 पटाखा दुकानों के लिए 753 ने किया आवेदन

हनुमानगढ़. दिवाली पर इस बार शहर में खूब पटाखे बजेंगे। टाउन व जंक्शन में जिला प्रशासन की ओर से 490 दुकानों का आवंटन किया जाएगा। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। दोनों स्थानों पर लगने वाले पटाखा बाजारों में दुकानें लेने के लिए 753 लोगों ने आवेदन किया है।

2 min read
जिला मुख्यालय पर 490 पटाखा दुकानों के लिए 753 ने किया आवेदन

जिला मुख्यालय पर 490 पटाखा दुकानों के लिए 753 ने किया आवेदन

हनुमानगढ़. दिवाली पर इस बार शहर में खूब पटाखे बजेंगे। टाउन व जंक्शन में जिला प्रशासन की ओर से 490 दुकानों का आवंटन किया जाएगा। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। दोनों स्थानों पर लगने वाले पटाखा बाजारों में दुकानें लेने के लिए 753 लोगों ने आवेदन किया है। 17 अक्टूबर सुबह 11 बजे टाउन के पंचायत समिति कार्यालय परिसर में लॉटरी के जरिए दुकानों का आवंटन किया जाएगा। आगजनी से बचाव के लिए सभी दुकानदारों को लाइसेंस नियमों की पालना करनी होगी। नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई होगी। पटाखा विक्रय को लेकर दुकानदारों ने स्टॉक कर लिया है। सरकार की ओर से निर्धारित नियमों के अनुसार ही दुकानें लगाने की स्वीकृति देने की बात अधिकारी कह रहे हैं। जानकारी के अनुसार पटाखा दुकानों को लेकर टाउन में 336, जंक्शन में 417, डबलीराठान में 19, पक्कासारणा में 24, धौलीपाल में 02, रोड़ावाली में 05 लोगों ने आवेदन किया है।

बाजार होगा गुलजार
हनुमानगढ़ जिले में त्योहारी सीजन को लेकर बाजार सजने लगे हैं। धनतेरस पर खरीददारी के तहत बर्तन,ज्वैलरी व अन्य दुकानें सज गई है। इसी तरह हर दिवाली पर पटाखे का अच्छा करोड़ों का कारोबार होता है। जिले में पटाखा दुकानों के अस्थाई लाइसेंस जारी होते हैं। पटाखा बाजार खूब गुलजार रहता है। दिवाली पर कुछ लोग पूरी रात आतिशबाजी करते हैं।

मंदिरों में होंगे विशेष आयोजन
देवस्थान विभाग की ओर से दीपावली पर्व पर राज्यभर के सभी मंदिरों एवं प्रन्यास मंदिरों में विशेष धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की व्यापक तैयारी की जा रही है। सहायक आयुक्त ओमप्रकाश ने बताया कि विभाग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार दीपावली से पूर्व सभी मंदिर परिसरों में स्वच्छता एवं सज्जा अभियान चलाया जाएगा। मंदिरों के आंतरिक व बाहरी प्रांगण की सफाई, दीवारों की धुलाई तथा पुष्पमालाओं व दीपों से सजावट की जाएगी। इसके साथ ही रंगोली निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें स्थानीय कलाकारों व श्रद्धालुओं की सहभागिता रहेगी। देवप्रतिमाओं को विशेष महा भोग अर्पित किया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ इस वर्ष मिट्टी से निर्मित गणेश एवं लक्ष्मी प्रतिमाओं के पूजन को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जा रहा है।