
रिटायर्ड डीएसपी के बेटे की शादी से 2.50 लाख चुराने वाला दबोचा
ग्वालियर। रिटायर्ड डीएसपी शैलजा गुप्ता के बेटे की शादी 2.50 लाख रुपया चोरी करने वाले नशेडी निकले हैं। इनमें एक को पुलिस ने दबोच लिया है। दूसरा हाथ से निकल गया है। पकड़े गए चोर ने खुलासा किया पुलिस की दबिश से पहले उसे और सरगना को पता चल गया था कि पुलिस आने वाली है। खबर देने वाले ने सरगना की पत्नी को समझा दिया था पुलिस आए तो दरवाजा मत खोलना, उनका वीडियो बना लेना फिर पुलिस कुछ नहीं कर पाएगी।
सेवानिवृत उीएसपी शैलजा गुप्ता के बेटे की शादी रविवार को बंधन गार्डन से थी। उसमें ढाई लाख रुपयों से भरा बैग छोटा नानू उर्फ करण शर्मा निवासी मुरार और उसके साथी बडा नानू ने चुराया था। दोनों नशेडी है। शादी में दोनों बदमाश मेहमान बनकर आए थे। जिस वक्त शादी की रस्में चल रही थी चोर बैग लेकर चंपत हो गए।
सेवानिवृत डीएसपी के बेटे की शादी से बैग चोरी होने का पता चलने पर पुलिस हरकत में आई। सीसीटीवी खंगाले तो दोनों चोरों की पहचान भी हो गई। सोमवार को उनकी तलाश में दबिश दी तो छोटा नानू पकड़ा गया। जबकि बडा नानू फरार हो गया।
Published on:
20 Feb 2024 03:24 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग


