Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में कोरोना के नए आंकड़े ने मचाया हड़कंप, रोजाना 4 से 5 नए positive मरीज, अस्पताल में जांच किट गायब

Corona Positive Cases: एमपी के ग्वालियर में हर दिन कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं, फिर भी जिला अस्पताल मुरार में जांच किट नहीं है। मरीजों के सैंपल जीआरएमसी भेजकर जांच की जा रही है। (MP News)

less than 1 minute read
Google source verification
Corona Positive Cases coming everyday MP News (फोटो सोर्स-ANI)

Corona Positive Cases coming everyday MP News (फोटो सोर्स-ANI)

Corona Positive Cases: कोरोना के मरीजों की संख्या धीरे- धीरे बढ़ रही है। हर दिन चार से पांच मरीज पॉजिटिव आ रहे हैं। एक जून से अभी तक 66 मरीजों को कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। इसके बाद भी जिला अस्पताल मुरार में जांच के लिए किट तक नहीं आई है। यहां आने वाले मरीजों के सैंपल लेकर जीआरएमसी में ही जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। सीएमएचओ सचिन श्रीवास्तव का कहना है कि आरटीपीसीआर जांच के लिए किट का ऑर्डर लगा हुआ है। इस सप्ताह किट आ जाएगी।

हर दिन संपर्क वाले आठ से दस लोगों के लिए जा रहे सैंपल

ग्वालियर जिला अस्पताल की टीम हर दिन पॉजिटिव आने वाले मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों के घर पहुंचकर सैंपल ले रही है। यह टीम आठ से दस लोगों के सैंपल लेकर जीआरएमसी में भेजती है। वहीं जिला अस्पताल में कोरोना की जांच के लिए मरीज भी नहीं पहुंच रहे हैं।

ये भी पढ़े- AIIMS में करोड़ों की हेराफेरी, 300 की दवा 2100 में खरीदी, जांच शुरू

चार लोगों को निकला कोरोना

शनिवार को जीआरएमसी की लैब में कोरोना के 10 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई, जिसमें 4 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें हरिशंकरपुरम निवासी 23 वर्षीय युवक, डीबी सिटी, सचिन तेंदुलकर मार्ग निवासी 34 वर्षीय पुरुष, सिल्वर स्टेट यूनिवर्सिटी रोड निवासी 74 वर्षीय महिला और सिल्वर स्टेट, यूनिवर्सिटी रोड निवासी 14 वर्षीय किशोरी शामिल हैं। इन मरीजों की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी है और संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार कर जांच की जा रही है। (MP News)