25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेएएच में शराबी जूनियर डॉक्टरों से भिड़े

आमखो चौराहा पर दो घंटे किया जाम

less than 1 minute read
Google source verification
जेएएच में शराबी जूनियर डॉक्टरों से भिड़े

जेएएच में शराबी जूनियर डॉक्टरों से भिड़े

ग्वालियर. जेएएच कैंपस में मिल्क पार्लर के पास आधा दर्जन लेागों ने हंगामा कर दिया। हंगामा करने वाले लोगों ने मिल्क पार्लर में जमकर तोडफ़ोड कर दी। इस घटना को लेकर मेडिकल छात्रों ने विरोध किया तो हंगामा करने वाले लोगों के साथ मेडिकल छात्र आपस में उलझ गए। इस बीच पुलिस के बीच बचाव में कुछ डॉक्टरों के चोट आई।इसमें कुछ वाहन भी टूटे है।
जेएएच कैंपस में गंगा हॉस्टल के पास बने मिल्क पार्लर में कुछ बाहरी लोगों ने हंगामा कर दिया। इसे देखकर हॉस्टल के छात्रों ने इसकाविरोध किया। लेकिन बाहरी लोगों से यह डॉक्टर का विवाद बढगय़ा। इस बीच वहां खड़े कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना के बाद मेडिकल छात्रों ने आमखो चौराहा पर चक् काजाम कर दिया। चक् का जाम की जानकारी मिलते ही मौके पर जेएएच अधीक्षक डॉ आरकेएस धाकड़ व अन्य डॉक्टर पहुंच गए। मेडिकल छात्रों की मांग थी कि बाहरी लोगों पर केंपस में आने पर रोक लगाई जाए। वहीं इस घटना में छात्रों पर पुलिस वाले ने मारपीट की है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। छात्रों ने रात 9 से 11 बजे तक चक्का जाम कर दिया। इसकोदेखते हुए कंपू थाना पुलिस और सीएसपी मौके पर पहुंच गए।
जाम से लोग हुए परेशान
इस चक् काजाम के चलते लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कंपू और अन्य मार्ग से आने जाने वाले लोगों सहित अस्पताल के लोगों को भी चक्क् र लगाना पड़ा।
इनका कहना है
मेडिकल छात्रों के साथ मारपीट करने वाले लोगो कीपहचान की जाएगी। वहीं छात्रों का आरोप है कि कुछ पुलिस वालों ने इनके साथ मारपीट की है। इसकी भी जांच की जाएगी।
अशोक सिंह जादौन ,सीएसपी