
murder : पड़ोसी से बात करना नहीं हुआ बर्दाश्त, पत्नी की फावड़ा मारकर हत्या कर फरार हुआ पति
ग्वालियर। पत्नी के चरित्र पर शक में पति ने डंडा मारकर उसका सिर फोड़ा, फिर गुस्से में सिर से गर्दन तक फावड़े के 6 वार किए। पत्नी की लाश को घर में लावारिस छोडक़र पति तीन साल के बेटे को लेकर भाग गया। हत्या की वारदात जलालपुर (पुरानी छावनी) में हुई।
जलालपुर में पहाड़ी के पास मीना कुशवाह 27 का पति बलवीर उर्फ बल्लू सिंह कुशवाह ने कत्ल कर दिया। बलवीर पीएचई में ठेके का कर्मचारी है। मीना से उसकी शादी 14 साल पहले हुई थी। चार साल पहले दंपति जमाहर गांव से जलालपुर में शिफ्ट हुए थे। यहां उनके पड़ोस में रवि जाटव की दुकान और मकान है। मीना की पड़ोसी से दोस्ती हो गई थी। इसलिए रवि का मीना के घर में आना जाना था। बलवीर को दोनों के मेलजोल पर एतराज था।
बात करने के शक पर कत्ल
पुलिस ने बताया बलवीर पीएचई में ठेके पर मजदूरी करने के अलावा दूध बेचने का धंधा भी करता था। इसलिए घर में गाय पाल रखी है। मंगलवार शाम को मीना गाय का दूध निकाल रही थी। उस वक्त बलवीर लौटा। मीना कान में हैंडफोन लगाए थी। आशंका है बलवीर ने उसे आवाज लगाई है। लेकिन कान में हैंडफोन की लीड लगी होने की वजह से मीना ने जवाब नहीं दिया। बलवीर को शक हुआ कि मीना दोस्त से बात कर रही है। दोनों के बीच इस मसले पर अक्सर झगड़ा भी होता रहा है। इसी आवेश में बलवीर ने मीना का मंगलसूत्र पकड़ कर उसे खींचा और गुस्से में उसके सिर में डंडा मारा। मीना जमीन पर गिरी तो उस पर फावड़े से दनादन 6 वार कर दिए।
नादान के सामने कत्ल
पड़ोसियों ने बताया मीना और बलवीर के तीन बच्चे हैं। घटना के वक्त मीना और उसका तीन साल का बेटा घर पर थे। बाकी दोनों बेटे घर के बाहर थे। दोनों बच्चे वापस लौटे तब हत्या पता चली। तीसरे बेटे को बलवीर लेकर भाग गया। पुलिस की नजर में बलवीर ने पत्नी का कत्ल किया तब नादान बेटा रोया चिल्लाया होगा। उसकी आवाज सुनकर पड़ोसी नहीं आए इसलिए बलवीर उसे लेकर भाग गया।
पड़ोसी राउंडअप, पति हाजिर
मीना की हत्या में रवि वजह रहा है, पता चलने पर उसे राउंडअप कर लिया है। उधर हत्या का आरोपी बलवीर भी मध्यस्थों के जरिए देर रात हाजिर हो गया है।
पति से पूछताछ में खुलासा
पत्नी पर शक में पति ने उसका कत्ल किया है। आरोपी से पूछताछ में हत्याकांड का खुलासा होगा। महिला के शरीर में 6 जख्म मिले हैं।
षियाज केएम एएसपी
Published on:
21 Feb 2024 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग


