Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज हवा और बारिश में थमी उड़ान! बृजभूषण शरण सिंह के हेलिकॉप्टर की खेत में सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग

बिहार में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का हेलिकॉप्टर खराब मौसम के कारण खेत में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। सभी सुरक्षित है।

less than 1 minute read
Google source verification
Brijbhushan

खेत में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग फोटो सोर्स वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट से

यूपी गोंडा जिले के कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए गठबंधन के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें भोजपुर में ही मिनटों बाद हेलिकॉप्टर का संतुलन बिगड़ गया था। हालांकि हेलीकॉप्टर और बृजभूषण सिंह पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उन्होंने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद इसकी जानकारी दी।

जानकारी के अनुसार, बृजभूषण शरण सिंह भोजपुर के छोटकी सासाराम गांव में प्रत्याशी राधा चरण साह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। सभा समाप्त होने के बाद वे हेलिकॉप्टर से रोहतास जिले के दिनारा विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना हुए। लेकिन जैसे ही उड़ान शुरू हुई। तेज हवा और भारी बारिश के कारण हेलिकॉप्टर डगमगाने लगा। दृश्यता बेहद कम हो जाने पर पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए पास के खेत में हेलिकॉप्टर को सुरक्षित उतार लिया। बताया जाता है कि हेलिकॉप्टर उतरते ही अफरा-तफरी मच गई। लेकिन जल्द ही स्थिति पर काबू पा लिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पूरे इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई।

बृजभूषण सिंह बोले- मैं पूरी तरह सुरक्षित, हेलीकॉप्टर को भी कोई नुकसान नहीं हुआ

बृजभूषण सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर वीडियो जारी कर बताया कि पायलट की तत्परता और समझदारी से बड़ा हादसा टल गया। सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। बाद में बृजभूषण शरण सिंह को प्रशासनिक सुरक्षा के बीच वाहन से सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया गया। तकनीकी टीम ने हेलिकॉप्टर की जांच शुरू कर दी है। मौसम सामान्य होने तक उड़ान पर रोक लगाई गई है।