Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिश्ते हुए शर्मसार: बेटे ने सिलबट्टे से कूचकर मां की हत्या कर दी, वजह जानकर सन्न रह गए लोग

गोंडा के एक गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नौकरी और संपत्ति के विवाद में बेटे ने अपनी ही मां कांति देवी की सिलबट्टे से सिर कुचलकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे संदीप वाल्मीकि को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। हत्या के पीछे की वजह जो निकालकर सामने आई है। उसने सबको हैरान कर दिया।

2 min read
Google source verification
Gonda

घर पर जांच करती पुलिस फोटो सोर्स पत्रिका

यूपी के गोंडा जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है। नगर कोतवाली क्षेत्र के बभनी कानूनगो गांव में एक बेटे ने मामूली विवाद के चलते अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी। मां-बेटे के बीच यह विवाद सरकारी नौकरी और संपत्ति के बंटवारे को लेकर चल रहा था।

जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले आरोपी संदीप वाल्मीकि ने मंगलवार देर रात अपनी 60 वर्षीय मां कांति देवी की सिर कुचलकर हत्या कर दी। वारदात में उसने घर में रखे लोढ़े (सिलबट्टे) का इस्तेमाल किया। घटना की सूचना मिलती मोहल्ले में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस, एएसपी पूर्वी मनोज कुमार रावत, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आरोपी संदीप को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर रही है।

अनुकंपा के आधार पर छोटे बेटे को मिली नौकरी तो बड़े बेटे ने ले ली मां की जान

जांच में सामने आया है कि मृतका कांति देवी के पति नगर पालिका में सफाई कर्मी थे। जिनका निधन लगभग चार वर्ष पहले हुआ था। उनकी मौत के बाद अनुकंपा के आधार पर नौकरी छोटे बेटे सूरज वाल्मीकि को मिल गई थी। इसी बात से नाराज संदीप आए दिन घर में झगड़ा करता था।
मंगलवार रात भी संदीप नशे की हालत में घर पहुंचा। मां से बहस करने लगा। बात बढ़ने पर उसने गुस्से में लोढ़े से सिर पर वार कर दिया, जिससे कांति देवी की मौके पर ही मौत हो गई।

अपर पुलिस अधीक्षक बोले- हत्या का मुकदमा दर्ज, आरोपी ने जुर्म किया स्वीकार

अपर पुलिस अधीक्षक मनोज रावत ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।