चलती बाइक पर रखा बैग फटा | Image Source - 'X' @Bhupend
Bike firecracker explosion two students dead in Farrukhabad: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एक बार फिर पटाखों से जुड़ा खौफनाक हादसा सामने आया है। राजेपुर थाना क्षेत्र के कपिल रोड पर चलती बाइक पर रखे पटाखों के बैग में अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भयंकर था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दो छात्रों के चिथड़े हो गए। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से तीसरे छात्र को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया।
विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में पड़ गए। तुरंत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। तीनों छात्रों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन दो छात्रों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घायल तीसरे छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है, उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह घटना इस बात की ओर इशारा करती है कि प्रदेश में पटाखों का अवैध भंडारण और असुरक्षित परिवहन लगातार जारी है। हाल ही में कानपुर और गोरखपुर में भी इसी तरह के विस्फोट और आग लगने की घटनाएं हुई थीं, जिनमें लोगों की जान और संपत्ति को खतरा हुआ। विशेषज्ञों और प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, त्योहारों के मौसम में यह खतरा और बढ़ जाता है और सुरक्षा मानकों की अनदेखी बड़े हादसों का कारण बनती है।
फर्रुखाबाद प्रशासन और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अवैध रूप से पटाखों का भंडारण या परिवहन न करें। उन्होंने सुरक्षा नियमों का पालन करने और बच्चों को पटाखों से दूर रखने की भी सलाह दी है।
Published on:
17 Oct 2025 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allफर्रुखाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग