Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

International Yoga Day- जैकी और रकुल बने फिट इंडिया कपल, खेल मंत्रालय ने खिताब दिया

बॉलीवुड सेलेब्रिटी जैकी भगनानी और रकुलप्रीत ने विश्व योग दिवस पर फिट इंडिया कल्ट योगथॉन में हिस्सा लिया। नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित विशाल योगथॉन के दौरान उन्हें फिट इंडिया कपल का खिताब दिया गया।

2 min read

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jun 21, 2025

International Yoga day

International Yoga day


विश्व योग दिवस पर फिट इंडिया कल्ट योगथॉन में लिया हिस्सा
बॉलीवुड सेलेब्रिटी जैकी भगनानी और रकुलप्रीत ने विश्व योग दिवस पर फिट इंडिया कल्ट योगथॉन में हिस्सा लिया। नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित विशाल योगथॉन के दौरान उन्हें फिट इंडिया कपल का खिताब दिया गया। युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए फिट इंडिया आंदोलन के तहत फिट इंडिया कल्ट योगथॉन कार्यक्रम एक राष्ट्रव्यापी पहल है जो लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, जिसमें फिटनेस और सचेत जीवन शामिल है, के लिए प्रोत्साहित करती है। यह खिताब केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मानसुख मांडविया ने उन्हें प्रदान किया।

योग एक जीवनशैली है जो शरीर और मन के बीच संतुलन बनाती है

जैकी और रकुल ने योग दिवस पर देशभर के हजारों लोगों के साथ मिलकर सूर्य नमस्कार किया। अकेले दिल्ली में, 1,500 लोगों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया। विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन और मधुर संगीत के साथ सूर्य नमस्कार, ध्यान और योग निद्रा का अभ्यास किया गया। इस दौरान जैकी ने कहा, मेरे लिए योग हमेशा से सिर्फ स्वस्थ रहने का तरीका नहीं रहा। यह एक जीवनशैली है जो शरीर और मन के बीच संतुलन बनाती है। यह एकता, प्रकृति के साथ हमारे संबंध और गहरे मानवीय जुड़ाव को दर्शाता है। हमारी सांस्कृतिक विरासत के महत्त्वपूर्ण हिस्से के रूप में, मैंने इसे हमेशा एक शांतिपूर्ण, केंद्रित और पूर्ण जीवन की ओर मार्ग के रूप में देखा है।

Pankaj Tripathi: इरफान खान और केके की याद में पंकज त्रिपाठी ने कहा- ‘इनके जैसे कलाकार दोबारा नहीं आते’ https://www.patrika.com/entertainment-news/remembering-irrfan-khan-and-kk-pankaj-tripathi-said-artists-like-them-do-not-come-back-again-19687839

तालमेल बनाए रखने की सीख

वहीं, रकुल ने कहा कि इस साल की योग दिवस की थीम, योगा फॉर वन अर्थ, वन हैल्थ वास्तव में यह दर्शाती है कि योग व्यक्तिगत स्वास्थ्य को ग्रह के स्वास्थ्य से कैसे जोड़ता है। मुझे वास्तव में लगता है कि हमारा कल्याण हमारे आसपास के पर्यावरण से गहराई से जुड़ा हुआ है। जब हम प्रकृति की देखभाल करते हैं, तो हम अपने आप की भी देखभाल करते हैं। योग हमें यह समझने में मदद करता है, यह हमें अधिक सचेत रूप से जीने, बेहतर विकल्प चुनने और अपने आसपास के वातावरण के साथ तालमेल बनाए रखने की सीख देता है। यह एक साधारण अभ्यास है, लेकिन इसका प्रभाव केवल फिटनेस से कहीं आगे जाता है।


बड़ी खबरें

View All

मनोरंजन

ट्रेंडिंग