UPSC Success Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सीएसई परीक्षा में शीर्ष रैंक हासिल करना एक ऐसी उपलब्धि है जिसके लिए केवल बौद्धिक कौशल की नहीं बल्कि समर्पण और कड़ी मेहनत की जरूरत पड़ती है। कुछ ऐसी ही कहानी है जयपुर की रहने वाली भाविका थानवी की जिन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा 2022 परीक्षा में 100वीं रैंक हासिल की थी। भाविका का हमेशा से ही एक ही सपना था यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल करना। आइए, जानते हैं उनकी सक्सेस स्टोरी
भाविका का जन्म जयपुर में हुआ था। वे बचपन से ही पढ़ने में काफी अच्छी थीं। स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद ही उन्होंने तय कर लिया था कि उन्हें सिविल सेवा में जाना है। जयपुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से भाविका ने स्कूली शिक्षा पूरी की। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2020 में IIS यूनिवर्सिटी, जयपुर से साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। भाविका के पिता विकास थानवी पेशे से साइकोलॉजिस्ट हैं।
ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद भाविका ने वर्ष 2021 में अपना पहलायूपीएससी सीएसई परीक्षा का अटेंप्ट दिया। हालांकि, इस बार उन्हें सफलता नहीं मिली। यूपीएससी में फेल हो जाना उनके लिए किसी बुरे सपने जैसा था। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और एक बार फिर प्रयास किया। इस बार भाविका के हाथ सफलता लगी और उन्होंने UPSC CSE 2021 में सफलता हासिल कर ली। भाविका ने यूपीएससी में AIR 100वीं रैंक हासिल की।
स्कूल के दिनों से ही भाविका का ध्यान अपनी पढ़ाई में रहता था। उन्होंने हमेशा बेस्ट स्कोर को प्राथमिकता दी। 10वीं कक्षा के बाद ही उन्होंने तय कर लिया था कि यूपीएससी क्रैक करके IRS कैडर लेना है। यही कारण था कि उन्होंने ग्रेजुएशन के दिनों में ऐसे विषय को चुना, जिससे उन्हें यूपीएससी की तैयारी में मदद मिले और उनका बेस मजबूत हो जाए। उनकी LinkedIn प्रोफाइल के अनुसार, वे अभी इनकम टैक्स विभाग में असिस्टेंट कमीशनर के पद पर अपनी ड्यूटी दे रही हैं।
Published on:
16 May 2025 06:04 pm