30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SSC MTS Exam 2026: एसएससी एमटीएस सिटी स्लिप जारी, इस लिंक से सीधे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

SSC MTS City Intimation Slip 2026: कर्मचारी चयन आयोग ने एमटीएस परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। कैंडिडेट्स अब जान सकते हैं कि उनका एग्जाम किस शहर में है। 4 फरवरी को होने वाली परीक्षा के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने शहर की जानकारी चेक कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Mohsina Bano

Jan 30, 2026

SSC MT City Intimation Slip 2026

SSC MTS Exam 2026 (Image Source: AI Chat gpt)

SSC MTS City Intimation Slip 2026: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। आयोग ने ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप अपलोड कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है, वे अब बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर यह चेक कर सकते हैं कि उनकी एग्जाम किस शहर में कंडक्ट कराए जाएंगे।

SSC MTS Exam Schedule 2026: कब शुरू होगी परीक्षा

एसएससी एमटीएस 2025-26 परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी, 2026 से किया जाएगा। बोर्ड ने उम्मीदवारों की सुविधाओं को देखते हुए पहले ही सिटी स्लिप जारी कर दी है ताकि, दूसरे शहरों से आने वाले कैंडिडेट्स अपनी यात्रा की व्यवस्था और योजना पहले से बना सकें। बोर्ड ने साफ किया है कि, सिटी स्लिप केवल शहर की जानकारी देने वाला दस्तावेज है और इसे एडमिट कार्ड यानी प्रवेश पत्र न समझा जाए। डाउनलोड की गई स्लिप में आपको आपका नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, परीक्षा की तिथि, शिफ्ट का समय और परीक्षा जिस शहर में होगी उसका नाम दिया होता है।

SSC MTS Admit Card Date 2026: कब जारी होंगे एडमिट कार्ड

कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से चार दिन पहले यानी 1 फरवरी, 2026 को जारी किए जाएंगे। जिसमें एग्जाम सेंटर का पता, रिपोर्टिंग समय, रोल नंबर जैसी जरूरी सूचनाएं शामिल होगी। कैंडिडेट्स ध्यान रखें कि, बिना एडमिट कार्ड और वैध पहचान पत्र के किसी भी उम्मीदवार को एग्जाम सेंटर में एंट्री करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन डिटेल्स तैयार रखने की सलाह दी गई है।

SSC MTS City Intimation Slip 2026

SSC MTS City 2026 Download: ऐसे डाउनलोड करें सिटी स्लिप

कैंडिडेट्स नीचे दिए गए आसान स्टेप्स के जरिए अपनी सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं-

  • उम्मीदवार सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए Login सेक्शन में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  • लॉगिन करने के बाद आपके डैशबोर्ड पर सिटी इंटिमेशन स्लिप का लिंक दिखाई देगा।
  • इसे डाउनलोड कर लें और इसमें दी गई एग्जाम डेट्स और शिफ्ट की जानकारी नोट कर लें।
  • कैंडिडेट्स स्लिप डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

आयोग ने कैंडिडेट्स को सलाह दी है कि, उम्मीदवार परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड के साथ अपनी एक मूल फोटो आईडी (जैसे आधार कार्ड या वोटर आईडी) जरूर साथ ले जाएं। परीक्षा से जुड़ी किसी भी अन्य जरूरी अपडेट के लिए समय-समय पर SSC की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें।

Story Loader