4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

QS University Ranking 2026: दुनिया के बेस्ट संस्थान में शामिल हुआ IIT Delhi, आईआईटी बॉम्बे को भी छोड़ा पीछे

QS University Ranking 2026: IIT Delhi क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में सर्वोच्च रैंक वाला भारतीय संस्थान बनकर उभरा है। वहीं अन्य संस्थान की रैंकिंग देखिए-

QS University Ranking 2026
आईआईटी दिल्ली (क्रेडिट-आधिकारिक वेबसाइट)

QS University Ranking 2026: पिछले 8 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि IIT Delhi क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटीरैंकिंग 2026 में सर्वोच्च रैंक वाला भारतीय संस्थान बनकर उभरा है। आईआईटी दिल्ली ने आईआईटी बॉम्बे को पछाड़ दिया है। विश्व के एजुकेशनल संस्थानों की रैंकिंग जारी करने वाली संस्था क्यूएस वर्ल्ड ने साल 2026 के लिए अपनी रैंकिंग जारी कर दी है।

IIT Delhi ने क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में लगाई छलांग 

आईआईटी दिल्ली ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में 27 पायदान की छलांग लगाकर इस बार 123वीं रैंक हासिल की है। बता दें कि साल 2025 में इंजीनियरिंग कॉलेज की रैंकिंग 150वीं थी। 

यह भी पढ़ें- LIC Apprenticeship Recruitment 2025: LIC में निकली अप्रेंटशिप के पदों पर भर्ती, यहां देखें सेलेक्शन प्रोसेस

दूसरा सर्वश्रेष्ठ संस्थान है IIT Bombay

वहीं आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay)11 पायदान की गिरावट के साथ 129वीं रैंक पर आ गया है। इस गिरावट के बावजूद IIT बॉम्बे वैश्विक स्तर पर भारत का दूसरा सर्वश्रेष्ठ संस्थान बना हुआ है।

IIT Madras और IIT Kanpur ने भी बनाई अपनी जगह

दिल्ली और बॉम्बे के अलावा IIT Madras, आईआईटी कानपुर और आईआईटी खड़गपुर ने भी 2026 क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में अपनी जगह बनाई है। IITs की यह रैंकिंग टेक्निकल एजुकेशन और रिसर्च में भारत की क्षमता को दर्शाता है। इन संस्थानों ने विशेष रूप से रिसर्च, जॉब और अंतरराष्ट्रीय सहयोग जैसे मापदंडों में अच्छा प्रदर्शन किया है, जो देश के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों की वैश्विक मंच पर बढ़ती विश्वसनीयता को दर्शाता है। 

यह भी पढ़ें- IGNOU TEE June 2025: इग्नू ने जारी किया TEE प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल, इस वेबसाइट पर करें चेक

क्या है क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 

वैश्विक उच्च शिक्षा विश्लेषण फर्म क्वाकरेली साइमंड्स (Quacquarelli Symonds-QS) द्वारा हर साल क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी की जाती है। इसके तहत विभिन्न पैरामीटर्स पर दुनिया भर के विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन किया जाता है, जिनमें अकैडमिक प्रतिष्ठा, फैकल्टी-स्टूडेंट अनुपात, रिसर्च का प्रभाव, अंतरराष्ट्री य स्टूडेंट विविधता और स्नातक होने के बाद छात्रों को मिलने वाली नौकरियों की क्षमता आदि शामिल हैं। इन सभी पैरामीटर्स पर परखने के बाद किसी भी कॉलेज की रैंकिंग निर्धारित की जाती है।