
IAF Recruitment 2027 (Image Source: freepik)
IAF Agniveervayu Recruitment 2027: इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने अग्निपथ स्कीम के तहत 'अग्निवीरवायु' (Intake 01/2027) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। जो कैंडिडेट्स देश की सेवा करना चाहते हैं और एयरफोर्स में शामिल होने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह बेहतरीन मौका है। इस भर्ती के लिए मेल और फीमेल दोनों कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। IAF की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 12 जनवरी, 2026 से शुरू हो गया है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 1 फरवरी, 2026 रात 11 बजे तक तय की गई है। कैंडिडेट्स को iafrecruitment.edcil.co.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। फेज-1 की ऑनलाइन एग्जाम 30 और 31 मार्च, 2026 को कंडक्ट कराई जाएगी।
भर्ती की चयन प्रक्रिया तीन फेज में होगी। सबसे पहले ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव टेस्ट होगा, इसके बाद फिजिकल फिटनेस टेस्ट और अडैप्टेबिलिटी टेस्ट लिया जाएगा। आखिरी चरण में मेडिकल चेकअप होगा। सैलरी की बात करें तो चुने गए अग्निवीरवायु को पहले साल 30,000 रुपये मंथली सैलरी मिलेगी, जिसमें हर साल इंक्रीमेंट होगा। 4 साल की सर्विस पूरी होने पर करीब 10.04 लाख रुपये का 'सेवा निधि' पैकेज दिया जाएगा। परफॉरमेंस के आधार पर 25% अग्निवीरों को एयरफोर्स के रेगुलर कैडर में शामिल होने का मौका मिल सकता है।
Published on:
12 Jan 2026 05:42 pm

बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
