Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sawan Somvar Vrat Food: सावन सोमवार व्रत में नहीं करें ये गलतियां, सेहत पर पड़ता है इतना बुरा असर

Savan Vrat Food: अगर आप सावन में व्रत कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं उनको अपनाने से आपका व्रत भी आसानी से पूरा होगा और साथ ही सेहत भी ठीक रहेगी.

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Anil Kumar

Jul 17, 2023

sawan_somvar_vrat_diet.png

Sawan Somvar Vrat Diet

सावन के पवित्र महीने में भगवार शिवजी की पूजा करना शुभ फलदायी होता है। माना जाता है कि यदि किसी व्यक्ति की कोई मनोकामना अधूरी है तो उसें वो पूरी करवाना चाहता है। ऐसा करने के लिए उसें सावन माह में पड़ने वाले सोमवार के व्रत (Sawan Somvar Vrat) करने चाहिए। सच्चे मन से किए गए व्रत और पूजा-पाठ से भगवान शिव के साथ ही माता पार्वती भी भक्त पर अपनी कृपा बरसाती हैं। वैसे तो सावन एक महीने का होता है लेकिन इस बाद ये दो महीनों का रहेगा। ऐसा 19 सालों बाद हो रहा है जब सावन माह 2 महीने तक चलेगा।

यह भी पढ़ें : Kitchen Hacks: बारिश में किचन सिंक से आती है बदबू, तो ऐसे पाएं तुरंत छुटकारा

लोग अपने-अपने तरीके से इस दौरान व्रत करते हैं। कुछ लोग सावन माह की शुरुआत से लेकर इसके खत्म होने तक हर दिन व्रत करते हैं। तो वहीं, कुछ लोग सावन के केवल सोमवार का व्रत करते हैं। हालांकि अगर आप सावन में व्रत कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं उनको अपनाने से आपका व्रत भी आसानी से पूरा होगा और साथ ही सेहत भी ठीक रहेगी, तो आइए जानते हैं—

यह भी पढ़ें : Monsoon Hair Pack : तुरंत दूर हो जाएंगी बालों की समस्याएं, मानसून में बालों पर लगाएं ये हेयर पैक

सावन व्रत में इन बातों का रखें ख्याल (Sawan Somvar Vrat Tips)
यदि आपने व्रत रखा हुआ है तो व्रत खोलने के बाद एक दम से अधिक भोजन नहीं करें। व्रत के बाद जरूरत से ज्यादा खाने पर पेट में परेशानी होनी शुरु हो जाती है। इस दौरान आप डीप फ्राई चीजें भी नहीं खाएं। सावन के पूरे महीने में प्याज-लहसुन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। खासकर अगर आपने व्रत किया है तो इस बात का ख्याल जरूर रखें। सावन माह जब खत्म हो जाए तभी इनका सेवन करें।

यह भी पढ़ें : डायबिटीज के मरीज खरीदें ऐसे जूते, तुरंत कंट्रोल होगा शुगर लेवल

कई लोगों की आदत होती है कि वो व्रत तो रख लेते हैं लेकिन जब व्रत खोलने का समय आता है तो तरह-तरह के तेल वाले फ्राइड फूड का सेवन करते हैं। लेकिन सेहत के लिए ये बिलकुल भी सही नहीं होता। व्रत रखने से हमारा शरीर डिटॉक्स होता है और व्रत के बाद तैलीय भोजन से पाचन पर बुरा असर पड़ता है। इससे पेट खराब होने की भी संभावना बनी रहती है।