Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Wealth- घर में मां लक्ष्मी का किस समय होता है प्रवेश, ऐसे समझें

- इस तरह के घरों से विशेष प्रसन्न रहती हैं माता लक्ष्मी

2 min read

image

Deepesh Tiwari

Oct 03, 2023

goddess_laxmi.jpg

भगवान विष्णु की पत्नी व धन-धान्य की देवी माता लक्ष्मी को अत्यंत विशेष माना जाता है। मान्यता के अनुसार जिस घर में देवी मां लक्ष्मी का वास होता है, वहां सदैव धन-समृद्धि बनी रहती है। ऐसे में लोग मां लक्ष्मी को सदैव पूजा अर्चना के माध्यम से प्रसन्न करने की कोशिश में लगे रहते हैं, ताकि देवी मां लक्ष्मी उनके घर में वास करें।

लेकिन कई लोगों के मन में सदैव यह प्रश्न उठता रहता है कि आखिर देवी मां लक्ष्मी का किस समय घरों में प्रवेश होता है।

तो ऐसे में ये जान लें कि धर्म-शास्त्रों के अनुसार देवी मां लक्ष्मी शाम करीब 7 बजे से 9 बजे के बीच भ्रमण पर रहती हैं, ऐसे में शाम का यह समय ही घर में देवी मां लक्ष्मी के आगमन का होता है।

ऐसे में जानकारों का कहना है इस समय यदि आप भी चाहते हैं कि माता लक्ष्मी को घर पर बुलाना चाहते हैं तो इस समय घर को पूरी तरह से साफ सुथरा रखने के साथ ही घर में उजाला भी बनाए रखें।

इसके साथ ही ये भी माना जाता है कि घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाने से देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

माना जाता है कि ऐसे घर में ही देवी मां लक्ष्मी प्रवेश करतीं हैं और हमेशा निवास भी करती हैं। ध्यान रहेे देवी मां के सदैव ही घर में निवास की आशा है तो कभी भी घर में कलह, गंदगी अपशब्द आदि चीजों को प्रवेश नहीं करने देना होगा।

इसके साथ साथ ही ये भी मान्यता है कि जिन घरों में लोग शाम के समय सोते है तो ऐसे घरों में भी देवी मां लक्ष्मी नहीं रूकती हैं।

घर आने से पहले मां लक्ष्मी के संकेत-

यदि आपको घर के आसपास अचानक से कहीं उल्लू दिखाई दे तो यह बहुत शुभ संकेत माना गया है। यह संकेत देता है कि जल्द ही आपके घर मां लक्ष्मी पधारने वाली हैं।

यह भी माना जाता है कि मां लक्ष्मी जिस घर में आती हैं, उस घर के सदस्यों के खानपान में बदलाव होने लगता है। इनकी भूख में कमी आने के साथ ही ये लोग नशा और मांसाहार से भी दूरी बनाने लगते हैं।

शंख का पूजा-पाठ में विशेष महत्व माना जाता है साथ ही इसकी आवाज भी अत्यंत शुभ मानी गई है। ऐसे में यदि सुबह उठने के बाद आपको शंख की आवाज सुनाई दे तो इसे एक शुभ संकेत माना जाता है।