Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर इन राशियों को मिल सकता महादेव का भरपूर आशीर्वाद, बन सकते हैं बिगड़े काम

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि का पर्व हिंदू धर्म में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इसबार फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि यानि 26 फरवरी 2025 दिन बुधवार को मनाया जाएगा।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Sachin Kumar

Feb 19, 2025

Mahashivratri 2025

महाशिवरात्रि पूजा

Mahashivratri 2025: हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि पर्व का विशेष महत्व है। इस शुभ दिन पर शिव भक्त महादेव और मां पार्वती की पूजा करते हैं। यह दिन महादेव की कृपा पाने के लिए सबसे उत्तम और शुभ माना जाता है। वर्ष 2025 की महाशिवरात्रि कुछ विशेष संयोग लेकर आ रही है। खासकर मेष, कर्क और कुंभ राशियों के जातकों के लिए। इन राशियों पर भगवान शिव का विशेष आशीर्वाद बना रहेगा, जिससे इनके जीवन में सुख-समृद्धि, सफलता और शांति आएगी।

महाशिवरात्रि शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार महाशिवरात्रि 26 फरवरी बुधवार को मनाई जाएगी। इस दिन शिव पूजा के लिए विशेष मुहूर्त रहेगा। जिसमें शिवलिंग का अभिषेक करना, महामृत्युंजय मंत्र का जाप और रुद्राभिषेक करना अत्यंत शुभ फलदायी होगा।

यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर इस विधि से करें पूजा, महादेव होंगे प्रसन्न

मेष राशि को मिलेगा करियर और आर्थिक क्षेत्र में लाभ

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मेष राशि के जातकों के लिए महाशिवरात्रि का पर्व बेहद शुभ रहेगा। इस दिन किए गए उपाय और पूजा से आर्थिक क्षेत्र में तरक्की के योग बनेंगे। अगर आप किसी नए व्यापार या निवेश की योजना बना रहे हैं, तो महादेव का आशीर्वाद आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।

उपाय

शिवलिंग पर लाल चंदन और बिल्व पत्र अर्पित करें। 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का 108 बार जाप करें। गरीबों को अन्न और वस्त्र दान करें।

यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर इस विधि से करें भगवान शिव का जलाभिषेक, आपको सदा मिलेगा शिवजी का आशीर्वाद

कर्क राशि के लिए रिश्तों में मधुरता और स्वास्थ्य में सुधार

ज्योतिषाचार्य के अनुसार कर्क राशि के जातकों को महाशिवरात्रि के दिन विशेष लाभ मिल सकता है। इस समय ग्रहों की स्थिति आपके पक्ष में रहेगी, जिससे पारिवारिक जीवन में खुशहाली आएगी। यदि रिश्तों में कोई तनाव है, तो भगवान शिव की कृपा से वह दूर हो सकता है। साथ ही, स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों में भी राहत मिलेगी।

उपाय

भगवान शिव को जल में केसर मिलाकर अर्पित करें। महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें। शिव मंदिर में रुद्राभिषेक कराएं।

कुंभ राशि के लिए नए अवसर और सफलता के संकेत

ज्योतिष शास्त्र के अनुसा कुंभ राशि के जातकों के लिए यह महाशिवरात्रि नए अवसरों का द्वार खोल सकती है। विशेष रूप से नौकरीपेशा और व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए यह समय भाग्यशाली रहेगा। जिन कार्यों में लंबे समय से रुकावटें आ रही थीं, वे अब पूरे हो सकते हैं।

उपाय

शिवलिंग पर काले तिल और शहद चढ़ाएं। ॐ त्र्यम्बकं यजामहे' मंत्र का जाप करें। जरूरतमंदों को दूध और चावल दान करें।

इन बातों का रखें ध्यान

महाशिवरात्रि के दिन ब्रह्ममुहूर्त में स्नान कर शिवजी की आराधना करें। व्रत का पालन करें और सात्त्विक भोजन ग्रहण करें। रात्रि जागरण और शिव चालीसा का पाठ करें।

महाशिवरात्रि 2025 मेष, कर्क और कुंभ राशि के जातकों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो सकती है। भगवान शिव की कृपा से इनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे और सभी अधूरे कार्य पूरे होंगे। इस शुभ अवसर पर शिवजी की भक्ति और उपासना से मनचाही सफलता प्राप्त हो सकती है।

यह भी पढ़ें: विजया एकादशी पर धन की देवी की इस विधि से करें पूजा, घर की आर्थिक स्थिति में हो सकता सुधार

संबंधित खबरें

डिस्क्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य हैं या सटीक हैं, इसका www.patrika.com दावा नहीं करता है। इन्हें अपनाने या इसको लेकर किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले इस क्षेत्र के किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।