Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1649 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती जल्द होगी, जिलेवार भरे जाएंगे पद, आदेश जारी

Government Recruitment:प्राथमिक शिक्षकों के 1649 पदों पर भर्ती जल्द शुरू होने वाली है। उत्तराखंड शासन ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। शिक्षकों की भर्ती जिलेवार होगी। राज्य के सभी बेसिक जिला शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने जिलों में शिक्षकों के रिक्त पद भरने की प्रक्रिया शुरू करानी है।

2 min read
Google source verification
1649 primary teachers will be recruited soon in Uttarakhand

उत्तराखंड में जल्द ही 1649 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती होगी। फोटो सोर्स एआई

Government Recruitment:1649 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की तैयारी शुरू हो चुकी है। उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक के 1649 पदों पर भर्ती के निर्देश दे दिए हैं। इसी को देखते हुए शासन ने शनिवार को शिक्षा विभाग को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। प्रेस को जारी बयान में शिक्षा मंत्री ने बताया कि मौजूदा समय में सरकारी प्राथमिक स्कूलों में सहायक शिक्षकों के 2100 पद रिक्त चल रहे हैं। इनमें 451 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्व से ही कोर्ट में विचाराधीन है। लिहाजा 451 पदों को छोड़कर शेष 1649 पदों के सापेक्ष भर्ती होनी है। बेसिक जिला शिक्षा अपने-अपने जिलों में रिक्त पदों पर शिक्षकों की भर्ती करेंगे। अपर सचिव एमएम सेमवाल ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक को भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने के आदेश जारी कर दिए हैं। मंत्री ने बताया कि सरकार प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को बनाने के मकसद से दो साल से लगातार प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती कर रही है। राज्य में तीन हजार से अधिक रिक्त पद भरे जा चुके हैं। कहा कि कुछ अभ्यर्थियों के एनआईओएस डीएलएड को शामिल करने को लेकर कोर्ट में वाद दायर करने से भर्ती प्रक्रिया बाधित हो गई थी। लेकिन अब जल्द ही 1649 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बताया कि राज्य में बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता है। कहा कि सरकार ने भर्तियों में पारदर्शिता के लिए एतिहासिक कदम उठाते हुए राज्य में नकल रोधी कानून को पास किया है।

नियमावली में संशोधन

उत्तराखंड में शिक्षक भर्ती में एनआईओएस डीएलएड को शामिल करने को लेकर कोर्ट में वाद दायर करने से भर्ती प्रक्रिया बाधित हो गई थी। अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने बेसिक शिक्षक सेवा नियमावली में संशोधन कर वर्ष 2017 से 2019 एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षुओं को भर्ती में शामिल करने के साथ एलटी के पद नियमावली में शामिल किए हैं। इससे डीएलएड प्रशिक्षितों को भी इस भर्ती प्रक्रिया का लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें- बस से भेजे सांसद-विधायक, अफसर गाड़ियों से पहुंचे एयरपोर्ट, राष्ट्रपति के स्वागत में प्रोटोकॉल उल्लंघन की सीएम से शिकायत