Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, इंजीनियर दंपति की मौत, जिंदा जला बेटा

Horrific Road Accident:इंजीनियर दंपति की कार गहरी खाई में समा गई। हादसे में दंपति की मौत हो गई और कार जलकर खाक हो गई, जिसमें उनका बेटा भी जिंदा जल गया। घटना में दंपति का दूसरा बेटा भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस भयावह हादसे से कोहराम मचा हुआ है।

2 min read
Google source verification
An engineer couple died and their son was burnt alive in a road accident in Chamoli

चमोली में भीषण सड़क हादसे में इंजीनियर दंपति और उनके बेटे की मौत हो गई

Horrific Road Accident:इंजीनियर दंपति की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। ये घटना उत्तराखंड के चमोली जिले के गोपेश्वर-पोखरी सड़क पर घटी है। पुलिस के मुताबिक जल विद्युत निगम लिमिटेड के इन्वेस्टीगेशन एंड प्रोजेक्ट डिविजन के अधिशासी अभियंता अरविंद त्रिपाठी (57) अपनी पत्नी अनीता त्रिपाठी, बेटे अनंत त्रिपाठी(22) और अंबुज त्रिपाठी ( 25) के साथ गुरुवार को कार से पोखरी के विशाल पाव गांव आए थे। यहां अनीता का मायका है। गांव से लौटते समय गोपेश्वर-पोखरी रोड पर कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में समा गई। कार के खाई में गिरते ही उसमें आग लग गई। हालांकि, अरविंद, अनीता और अंबुज कार से छिटक गए जबकि अनंत कार की अगली सीट पर ही रह गया। अनंत की आग से जलकर मौत हो गई। अंबुज भी आग से झुलस कर घायल हो गया। शाम को 4:37 बजे पोखरी पुलिस को घटना के बारे में सूचना मिली। एसओ देवेंद्र पंत के मुताबिक अरविंद परिवार सहित देहरादून में रहते थे। वह ससुराल वालों से मिलकर लौट रहे थे। एसपी सर्वेश पंवार के मुताबिक, हादसे में अरविंद त्रिपाठी, उनकी पत्नी अनीता देवी और बेटे अनंत की मौत हुई है जबकि बड़ा बेटा अंबुज घायल है। कार में आग भी लगी है। इधर, इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर छाई हुई है।

पत्नी ने अस्पताल में तोड़ा दम

भयावह सड़क हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोग नजारा देख सन्न रह गए। पोखरी थाने से 35 किमी दूरी पर ये हादसा हुआ। पोखरी थाने की पुलिस से पहले वहां चमोली थाना पुलिस और सीओ मदन बिष्ट पहुंच गए थे। एसओ पंत के मुताबिक खाई में गिरी कार जली हुई थी। कार से छिटके अरविंद त्रिपाठी और अगली सीट पर बैठे बेटे की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, पत्नी अनीता ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे में घायल दूसरे बेटे का अस्पताल में इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें- बीजेपी 2027 विस चुनाव की तैयारी में जुटी, प्रत्याशियों का गोपनीय सर्वे शुरू, कुछ विधायकों के कटेंगे टिकट!