30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर कांवड़ियों को ले जा रहा ट्रक पलटा, सीएम धामी ने हादसे पर जताया दुख

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में बड़ा हादसा हुआ है। गंगोत्री जा रहे कांवड़ियों का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में कई श्रद्धालु घायल हो गए। इस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया।

2 min read
Google source verification
uttarakhand bus accident

PC: IANS

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में कांवड़ियों को ले जा रहा ट्रक पलट जाने के बाद अफरा-तफरी का माहौल है। हादसे में कई श्रद्धालु घायल हो गए हैं। इस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला प्रशासन को घायलों को हर संभव उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

सीएम धामी ने जिला प्रशासन को दिए निर्देश

सीएम धामी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर जाजल फकोट के पास ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। घायलों को हर संभव उपचार उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित किया है।''

यह भी पढ़ें: चलती बस बनी आग का गोला, डीजल टैंक फटने से खाक हुई बस, खिड़कियों के कूदे यात्री

एक्स सीएम ने भी किया पोस्ट

पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी हादसे पर दुख जताया। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ''ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर जाजल फकोट के पास हुई दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना से मन अत्यंत दुःखी है। मां गंगा दिवंगत आत्माओं को शांति दें और परिजनों को संबल प्रदान करें। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना करता हूं।''

यह भी पढ़ें: BJP नेता समेत दो को उम्रकैद, 25 साल पुराने हत्या मामले में अदालत ने सुनाया फैसला

एक यात्री की मौत, 14 लोग घायल

बताया जा रहा है कि ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाजल फकोट के बीच ड्राइवर ने अचानक से संतुलन खो दिया। जिसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई की ओर पलट गया। गनीमत की बात यह रही कि ट्रक ऊपर ही अटक गया। हादसे में एक यात्री की मौत की खबर है, जबकि 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है।

Story Loader