Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेम में झगड़ा, हाई वोल्टेज ड्रामा! दरभंगा में युवती ने बिजली पोल पर चढ़कर जान देने की दी धमकी

दरभंगा में जब एक प्रेमी ने प्रेमिका से शादी करने से इंकार कर दिया तो वो बिजली के पोल पर चढ़ गई और जान देने की धमकी देने लगी। ये सिलसिला करीब 4 घंटे चला। इसके बाद जब प्रेमी शादी के लिए माँ गया तो प्रेमिका पोल से नीचे उतरी। 

2 min read

पोल पर चढ़ी युवती

बिहार के दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी। यहाँ किचका गांव, पटनिया पंचायत में प्रेम में धोखा मिलने के बाद एक युवती ने हाईटेंशन बिजली पोल पर चढ़कर हंगामा कर दिया। जानकारी के अनुसार, प्रेमी द्वारा शादी से इंकार करने पर युवती ने 1 लाख 32 हजार वोल्ट के बिजली पोल पर चढ़कर कूदकर जान देने की धमकी दी। यह नजारा देखकर पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।

शादी से इंकार करने पर नाराज हुई युवती

बताया जा रहा है कि समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र का एक युवक युवती से मोबाइल पर बातचीत करता था। शादी का वादा कर बाद में इंकार कर देने से नाराज युवती ने यह खतरनाक कदम उठाया। वह घर से कुछ दूरी पर लगे हाई वोल्टेज वाले पोल पर चढ़ गई और वहां पर परिजनों, ग्रामीणों और पुलिस को धमकाते हुए कहा कि वह जान दे देगी। देखते ही देखते महिलाओं, युवाओं और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

पुलिस की बात भी नहीं मानी

स्थानीय लोगों ने समझाने की कोशिश की लेकिन युवती किसी की नहीं मानी। अंततः डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने युवती को नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी की बात मानने से इनकार करती रही। वीडियो में देखा गया कि युवती के पीछे एक युवक पोल पर चढ़ता जा रहा था, लेकिन जैसे ही वह उसके पास पहुंचता, युवती और ऊपर चढ़ जाती। यह हाईटेंशन ड्रामा करीब चार घंटे तक चला।

प्रेमी ने भरी हामी तो शांत हुआ मामला

स्थिति तब बदली जब पुलिस ने युवक को बुलाकर उससे कहा कि अगर शादी से ही मामला शांत होता है तो शादी करो। प्रेमी ने हामी भर दी और तभी जाकर युवती ने पोल से नीचे उतरना स्वीकार किया। उसके नीचे उतरते ही ग्रामीणों ने उसे डांटा और समझाया। पुलिस ने बताया कि युवती की जान को खतरा था, लेकिन किसी तरह मामला शांत कराया गया। घटना के बाद युवती और उसके प्रेमी के बीच शादी को लेकर बातचीत शुरू हो गई है। हालांकि यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोग इसे प्रेम में हद पार करने वाली घटना बता रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

दरभंगा

बिहार न्यूज़

ट्रेंडिंग