love marriage: मध्यप्रदेश के डबरा में मामा-भांजी के प्यार के आगे परिवार को झुकना ही पड़ा। रिश्ते में मामा-भांजी लगने वाले युवक-युवती बीते दिनों बिना बताए अपने घर से भाग गए थे और अब जब प्रयागराज से लौटकर आए तो थाने पहुंचकर अपने बालिग होने के प्रमाण दिए। इसके बाद दोनों के परिवार थाने पहुंचे, समझाईश के बाद दोनों के परिवारों ने उनके प्यार को स्वीकार किया और मंदिर में ले जाकर दोनों की शादी करा दी गई।
भितरवार थाना इलाके की रहने वाली एक युवती का शिवपुरी जिले के रामनगर के रहने वाले अवनीश कुशवाह नाम के युवक से करीब दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती गांव के रिश्ते से अवनीश की भांजी लगती थी। दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा और वो बीते दिनों 30 मार्च को घरवालों को बिना बताए एक दूसरे के साथ भाग गए। इधर युवती के घर से भागने उसके परिजन ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई तो पुलिस दोनों की तलाश में जुट गए।
गुरुवार को युवती और प्रेमी अवनीश लौटकर सीधे भितरवार थाने पहुंचे। यहां दोनों ने बताया कि वो भागकर प्रयागराज चले गए थे। उन्होंने अपने बालिग होने के सबूत पेश किए और एक दूसरे के साथ शादी करने की बात कही। परिजन को जैसे ही युवती के थाने पहुंचने की सूचना मिली तो वो भी थाने पहुंचे जहां अवनीश व युवती ने अपने अपने परिवार को समझाया और आखिरकार दोनों के परिवारवाले उनकी शादी के लिए मान गए और हनुमान मंदिर में ले जाकर दोनों की शादी कराई।
Updated on:
08 Apr 2025 05:56 pm
Published on:
04 Apr 2025 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allडबरा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग