Apaar ID Card
Apaar ID Card: नई शिक्षा नीति के तहत हर बच्चे की जानकारी अब यू डाइस में पूरी तरह से डिजिटल होगी। छात्र की एक ही आईडी रहेगी। जिसे लेकर छात्र की अपार आईडी (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक एकाउंट )बनाने का काम किया जा रहा है। यू डाइस पोर्टल से बच्चे के आधार नंबर को लिंक किया जा रहा है। जिसके बाद छात्र की पोर्टल पर एक ही आईडी होगी। हालांकि डबरा ब्लॉक में अपार आईडी बनाने का काम बेहद ही खराब स्थिति में है। गुरुवार को इस संबंध में बीआरसी विवेक चौकोटिया ने संत कंवरराम स्कूल में बैठक ली।
इस बैठक में निजी स्कूल संचालकों को जागरूक किया गया। जिन स्कूलों मे अभी तक एक भी छात्र की अपार आईडी नहीं बनी है। जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिए। ब्लॉक के 60 स्कूल प्रबंधकों ने अभी तक एक भी छात्र की अपार आईडी नहीं बनाई है। इस संबंध में उन स्कूल संचालकों को नोटिस थमाए हैं।
हालांकि इसमें आधे सरकारी स्कूल के जिम्मेदार भी शामिल हैं। यहां बता दे कि पूर्व में भी दो स्कूलों को नोटिस दिया जा चुका है। 30 नवंबर तक काम को पूरा करने की तिथि निर्धारित की गई थी लेकिन डबरा ब्लॉक में 186 स्कूलों की काम 5 फीसदी तक हुआ है। 60 स्कूलों ने एक भी छात्र की अपार आईडी नहीं बनाई है, शून्य स्थिति में हैं। डबरा ब्लॉक में कक्षा एक से कक्षा आठवी तक सरकारी स्कूल 303 हैं। जबकि निजी स्कूल 138 हैं। करीब 20 हजार छात्र शामिल हैं।
बैठक में बीआरसी विवेक चौकोटिया ने बताया गया कि आईडी निर्माण में छात्र की जानकारी जैसे नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, और लिंग प्रमाणित किए जाएं। यू डाइस पोर्टल पर आधार नंबर लिंक किया जाना है। यह प्रक्रिया होने पर छात्र की अपार आईडी जनरेट होगी। जल्द से जल्द काम पूरा किया जाए। बीआरसी ने बताया कि अगले दिन इस संबंध में खड़बई व बरोठा में बैठक ली जाएगी। आज की बैठक में सभी निजी स्कूल संचालक मौजूद थे।
यू डाउस पोर्टल पर बच्चों के नाम व जन्म तिथि अलग है। आधार कार्ड पर नाम कुछ और आ रहा है। अधूरा नाम या सरनेम नहीं आना व जन्म तिथि का भी मिलान नहीं हो पा रहा है। इस वजह से अपार आईडी बनाने में दिक्कत आ रही है। इसे लेकर भी लेटलीतीफी बनी हुई है।
Published on:
20 Dec 2024 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allडबरा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग