गौतम गंभीर और जसप्रीत बुमराह (फोटो- IANS)
India vs West Indies Test Series 2025: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। अरुण जेटली स्टेडियम में सीरीज का दूसरा मैच खेला गया, जिसमें भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का मानना है कि दिल्ली की पिच बेहतर हो सकती थी। न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू मैदान पर 3-0 से मिली करारी हार के बाद BCCI ने अहमदाबाद और दिल्ली में सपाट पिचें बनाईं।
अहमदाबाद में वेस्टइंडीज की टीम दोनों ही पारियों में 50 ओवर तक नहीं खेल सकी, लेकिन दिल्ली में पिछली पारियों से सबक लेते हुए सपाट पिच पर बेहतर प्रदर्शन किया। गंभीर ने पिच पर आपत्ति जताते हुए कहा, "मुझे लगा था कि यहां हमें बेहतर विकेट मिल सकता था। तेज गेंदबाजों के लिए भी पिच में कुछ होना चाहिए। मुझे पता है कि हम स्पिनर्स की अहम भूमिका के बारे में बात करते रहते हैं, लेकिन जब आपके पास दो अच्छे तेज गेंदबाज हों, तो आप चाहते हैं कि वे मैच में बने रहें।"
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि आगे चलकर हम टेस्ट क्रिकेट में बेहतर विकेट हासिल कर सकते हैं, क्योंकि हम सभी पर टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखने की जिम्मेदारी है। मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखने के लिए सबसे जरूरी चीज अच्छी पिचों पर खेलना है।" भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच को पारी और 140 रन से जीता था। इसके बाद टीम इंडिया ने दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी 518/5 के स्कोर पर घोषित करने के बाद वेस्टइंडीज को 248 रन पर समेट दिया। इसी के साथ भारत ने पहली पारी के आधार पर 270 रन की बढ़त हासिल कर ली।
वेस्टइंडीज की टीम फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर हुई। इस टीम ने दूसरी पारी में 390 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 121 रन का लक्ष्य दिया, जिसे टीम इंडिया ने आसानी से हासिल कर लिया। उम्मीद की जा रही है कि जब भारत 14 नवंबर से कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट मैच खेलेगा, तब पिच पर ध्यान केंद्रित हो सकता है।
दरअसल किसी भी द्विपक्षीय सीरीज के लिए पिच बनाने की जिम्मेदारी मेजबान क्रिकेट बोर्ड के क्यूरेटर की होती है। जैसे इस बार सीरीज भारत में हुआ तो पिच बनवाने की जिम्मेदारी BCCI की थी। सीरीज के दौरान मेजबान बोर्ड पिच बनाने के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी करता है और क्यूरेटर को खेल के फॉर्मेट के अनुसार पिच तैयार करनी होती है।
Published on:
14 Oct 2025 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग